धार~महाराणा प्रतिमा पर किया माल्यार्पण~~
महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर धार नगर के राजपूत समाज द्वारा इंदौर रोड स्थित महाराणा प्रताप वाटिका पर पहुंचर प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया व महाराणा के चरणों में नमन किया। सभी ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। वहीं हरसंभव समाज में एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजपूत समाज से समंदर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण तोमर, अजय सिंह ठाकुर, घनश्याम सिंह सिसौदिया, प्रीतम ठाकुर, आशीष परिहार, श्रीजीत तोमर, देवांश पंवार, विजय सिंह चौहान, अजय सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, शुभम सिंह तंवर, श्रवण सांकला, विकास पटेल, जसवंत सिंह, संदीप ठाकुर, नीतेशसिंह चौहान, शैलेंद्रसिंह देवड़ा एवं क्षत्राणिया में रीमा राठौर, सीमा चौहान, पूनम ठाकुर, अनीता तोमर, सीमा तोमर, मंगला ठाकुर, शारदा दासौंदी, नेहा राजावत, सोनू ठाकुर आदि समाजजन मौजूद थे।
Post A Comment: