धार~मोबाइल से दूर रहकर संस्कृति ने पाया लक्ष्य, आईएएस के लिए चयनित~~
धार जिले की संस्कृति बनेगी कलेक्टर~~
मंगलवार का दिन बदनावर के लिए ऐतिहासिक मंगलकारी रहा। बदनावर के सभी नगरवासियों ने बदनावर की बेटी के आईएएस के रूप में चयनित होने पर गर्व महसूस किया। साथ ही खुशियां भी मनाई। कुमारी संस्कृति मनोज सोमानी माता किरण सोमानी ने माध्यमिक परीक्षा उन्नति पब्लिक स्कूल और हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा काश्यप विद्यापीठ में पूर्ण की। उसके बाद कोटा भी अध्ययन किया। वहां से सिलेक्ट होकर आईआईटी बनारस में किया। उसके बाद एचडीएफसी बैंक में आॅफिसर रही और इस बीच आईएस की तैयारी भी करती रही। इस वर्ष के अंतिम परिणाम में आॅल इंडिया रैंक में 49 रैंक पर आईएएस के लिए सिलेक्ट हुई है।
बचपन से रही मेधावी छात्रा
धार जिले और बदनावर तहसील की प्रथम बिटिया है जिसने आॅल इंडिया एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्राप्त की है जो कि कलेक्टर बनेगी। संस्कृति सोमानी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेती थी और शुरू से इनका लक्ष्य था कि मैं आॅल इंडिया सर्विस कोई भी प्राप्त करूं। आईआईटी की पढ़ाई के बाद अच्छा खासा पैकेज इनके पास था, लेकिन उन्होंने आईएएस की तैयारी को प्राथमिकता दी और द्वितीय प्रयास में इन्होंने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। बदनावर क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
पिता करते है कई सामाजिक संस्थाओं का संचालन
ज्ञात हो कि कुमारी संस्कृति के पिता मनोज सोमानी वर्तमान में भाजपा जिलाध्यक्ष है। वहीं कई सामाजिक संस्थाओं के संचालन का दायित्व, धार्मिक सामाजिक, चिकित्सा शिविर आयोजनों में सदैव अग्रणी रहते हैं। वैसे 2023 सोमानी परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा। इस वर्ष श्री सोमानी जिलाध्यक्ष बने हैं और उसके कुछ माह पश्चात ही बेटी भी जिलाधीश बनने जा रही है। उनकी सफलता पर बदनावर के विभिन्न संगठनों ने बधाई दी।
Post A Comment: