धार~एक फंदे पर लटके मिले युवक-युवती के शव~~

धार-गंधवानी ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 

गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ी बुजुर्ग में एक युवक-युवती ने पेड़ पर फंदा बना कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक युवक का नाम मनोज पिता जगन व युवती का नाम शिवकन्या सीताराम बताया गया है। दोनों युवक-युवती एक ही गांव के है। घटना आज सुबह पता चली जब कुछ ग्रामीण बकरी चराने के लिए जंगल में गए। अचानक उनकी नजर दोनों युवक और युवती पर पड़ी जो अलग अलग फंदे पर मृत अवस्था में झूल रहे थे उन्होंने अपने गांव आकर ग्रामीणो को सूचना दी। इसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद गंधवानी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कनेश, तहसीलदार राजेश भिंडे टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां इन दोनों को नीचे उतारा गया। बाद में इन्हें मृत अवस्था में गंधवानी के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। थाना प्रभारी श्री कनेश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। दोनों के मोबाईल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Share To:

Post A Comment: