सिहोर ~सलकनपुर में 29 से 31 मई तक मनाया जाएगा तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव~~
देवी आराधना महोत्सव में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई 2023 तक तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। देवी आराधना महोत्सव के पूर्व प्रत्येक गांव तथा नगर के मंदिरों में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने देवी आराधना महोत्सव में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाने तथा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व पूरी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Post A Comment: