सीहोर~जिले के सात लोक सेवा केन्द्रों पर नवीन संचालकों के चयन के लिए ऑनलाइन करें आवेदन~~

जिले के 7 लोक सेवा केन्द्रों इछावर, आष्टा, भेरुंदा, बुधनी, जावर, श्यामपुर एवं रेहटी~~

  सीहोर मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत जिले के 7 लोक सेवा केन्द्रों इछावर, आष्टा, भेरुंदा, बुधनी, जावर, श्यामपुर एवं रेहटी में नवीन संचालकों के चयन के लिए अलग-अलग ऑनलाईन निविदाएं आमंत्रित की गई है। टेण्डर निविदा का प्रकाशन एवं डाउनलोड 10 मई 2023 प्रात: 10 बजे तथा निविदा प्रपत्र भरकर ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करने की अंतिम तिथि 05 जून 2023 शाम 3 बजे तक है।
सभी 7 लोक सेवा केन्द्रों के निविदाओं के प्रपत्र एवं आरएफपी दस्तावेज शासन के एमपीटेंडर्स पोर्टल की बेवसाईट https://mptenders.gov.in पर उपलब्ध है। निविदाओं एवं विज्ञप्ति प्रकाशन के संबंध में समय-समय पर जारी किये जाने वाले संशोधनो, शुद्धिपत्रों का प्रकाशन केवल एमपीटेंण्डर्स पोर्टल पर ही होगा एवं किसी भी प्रकार के दावा, आपत्तियों एवं सुझाव के संबंध में केवल जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी के सचिव का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
Share To:

Post A Comment: