खिलेडी/कानवन~~कानवन थाना पुलिस को मिली सफलता~~
ग्राम शेरगढ के शासकीय स्कूल में से लोहे की चद्दर व पाईप चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार~~
दिनांक 08.05.2023 को फरियादी प्रहलाद पिता रामनारायण पाटील जाति पाटीदार उम्र 49 साल निवासी रतनपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 07 एवं 08 मई की दरम्यानी रात में अज्ञात बदमाश माध्यमिक विध्यालय शेरगढ़ के स्टोर रूम का ताला तोड़कर 10 लोहे के चद्दर व 10 लोहे के पाईप चुराकर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 269/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह धार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं एसडीओपी बदनावर के मार्गदर्शन में कानवन थाना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 09.05.2023 को आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
*आरोपियों से किया लोहे के चद्दर व पाईप जप्त*
10 लोहे के चद्दर व 10 लोहे के पाईप कुल कीमती 45 हजार रुपये इन आरोपियों से मिला माल कान्हा पिता रमेश उम्र 23 साल निवासी शेरगढ, भोला पिता बाबूलाल मकवाना जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी शेरगढ,अविनाश पिता हजारी पातोरकर उम्र 25 साल निवासी ग्राम नादुरी थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, सोहनसिंह कायत,राजेन्द्रसिंह ठाकुर,भारत वामनिया,भगवती चौहान, संजय शिवहरे का विशेष योगदान रहा।
Post A Comment: