धार~बगैर अनुमति मदरसा निर्माण पर विवाद, हिजामं ने सौंपा ज्ञापन~~

हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर नगर रहा बंद, पुलिस चौकी परिसर में पढ़ी हनुमान चालीसा~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )

 निसरपुर क्षेत्र के पुनर्वास स्थल में एक आवासीय भूखंड पर बगैर अनुमति के मदरसे का निर्माण किया जा रहा है। इस मदरसे के साथ मस्जिद भी बनाने के आरोप को लेकर बुधवार को हिन्दू जागरण मंच ने प्रभारी एसडीएम शिवम प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जांच करवाई जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा। ज्ञापन लेने के दौरान प्रभारी एसडीओपी धीरज बब्बर कुक्षी, थाना प्रभारी बृजेश मालवीय, टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल, निसरपुर चौकी प्रभारी दिलीप तड़ेवाल, नायब तहसीलदार जागर सिंह रावत, पटवारी प्रवीण पाटीदार, राकेश बघेल आदि प्रशासनिक कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
रैली निकाली, नगर रहा बंद  
बुधवार को हिंदू जागरण मंच आह्वान पर सुबह 11 बजे तक निसरपुर बंद रहा। इसके पश्चात रैली के रूप में कार्यकर्ता पुलिस चौकी पहुंचे। यहां पर ज्ञापन सौंपने के पूर्व चौकी परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। ज्ञापन का वाचन हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक मोहित पाटीदार ने किया । इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक बद्री चोयल और बड़ी संख्या में हिंदू जागरण के कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह बताया मामला
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि निसरपुर पुनर्वास स्थल पर आवंटित आवासीय भूखंड पट्टा क्रमांक 2711 जो की शकील पिता सत्तार के नाम से दर्ज है। उक्त भूखंड पर मस्जिद मदरसा का निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा है, जो कि अनुचित है। मुस्लिम समाज को पुनर्वास स्थल पर आवंटित किए गए धार्मिक भूखंड पर निर्माण किया जा चुका है। ऐसे में जो यह निर्माण हो रहा है वह सही नहीं है। विवादित स्थल के आस पास शासकीय कन्या छात्रावास, कन्या विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दशहरा मैदान और हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है। उक्त भूखंड पर मस्जिद या मदरसा का निर्माण होता है तो क्षेत्र में अशांति फैलने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की पूरी संभावनाएं रहेगी। निर्माण कार्य को रूकवाया जाए।
Share To:

Post A Comment: