धार~ब्लैकर ने जंगल में छूपा रखी थी साढ़े 3 लाख की बियर~~

बाग पुलिस ने की कार्रवाई, 1 आरोपी मौके से धराया~~  

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 

अवैध शराब परिवहन को लेकर जारी मुहिम के तहत मंगलवार रात में बाग पुलिस टीम ने कार्रवाई की। शराब बेचने वाले ब्लैकर ने पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में बियर की पेटियों को छूपाकर रखा हुआ था। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंची व नाले के समीप रखी पेटियों को जब्त किया। साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया है। आरोपी नाले के समीप शराब की पेटियों की रखवाली करने का काम करता था। गिरफ्तार हुए आरोपी कैलाश पिता धुमसिंह उम्र 35 साल ने शुरुआती पूछताछ में शराब उपलब्ध करवाने वाले प्रकाश नाम के एक युवक के बारे में जानकारी दी हैं। जिसकी तलाश अब बाग पुलिस टीम कर रही है। आरोपी कैलाश क्षेत्र में लोगों को दो से तीन पेटी सप्लाय करने का काम करता था।
सूचना पर की कार्रवाई
दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम घुमिया स्थित जंगल में अवैध शराब की पेटियां आने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस की टीम घुमिया के जंगल में पहुंची। यहां पर करीब दो किलोमीटर इलाके में सर्चिंग के दौरान कैलाश नाम का युवक झाड़ियों के पास बैठा हुआ नजर आया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कैलाश भागने की कोशिश करने लगा, हालांकि कैलाश को पुलिस टीम ने तुरंत ही पकड़ा व पूछताछ शुरु की। इधर झाडियों की तलाश के दौरान नाले के समीप रखी हुई माउंट कंपनी की बियर की पेटियां पुलिस को मिली। करीब 90 पेटी बियर कुल कीमत 3 लाख 56 हजार रुपए जब्त की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रणजीत बघेल, सहायक उपनिरीक्षक उदयसिंह भिड़े, नीलेश मालवीया, प्रधान आरक्षक भावसिंह, रेलम भिंडे, राजू कनेश का विशेष योगदान रहा।
Share To:

Post A Comment: