धार~चैकिंग अभियान- 800 से अधिक चालान बनाए, 3 लाख का अर्थदंड वसूला~~

यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, जिले के 24 पुलिस थानों व 10 चौकी क्षेत्र में एक साथ हुई कार्रवाई~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )

 यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त हो गई हैं। जिस भी वाहन चालक द्वारा नियम तोडा गया, उसका सीधे चालान ही बनाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई बुधवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई। पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौराहों व मुख्य मार्ग पर बेरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोका व नियम तोड़ने वालों से अर्थदंड वसूला गया। जिले में लंबे समय बाद इतने बडेÞ पैमाने पर चालानी कायर्वाही हुई हैं, जिसके कारण नियम तोड़ने वालों से अथर्दंड वसूलने का एक रिकॉर्ड भी धार में कायम हुआ है। इससे पहले धार जिले में कभी इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ पुलिसकर्मियों ने कभी कार्रवाई नहीं की थी, देर शाम खबर लिखे जाने तक जिले में 800 से अधिक चालान बनाकर 3 लाख रुपए का अर्थदंड वसूला गया।
नियमों का पालन नहीं, बढ़ रही हादसों की संख्या
धार जिला सड़क हादसों में पहले पायदान पर पहुंच चुका हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर दौड़ते तेज वाहनों व नियमों का पालन नहीं करने के कारण हादसों की संख्या बढ़ी है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इस वर्ष जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक ही 225 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वहीं पिछले चर्ष 2059 हादसे में 637 लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई थी। ऐसे में नियमों का पालन करने वाले व ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों को रोकने के लिए पुलिस अब सड़कों पर उतर चुकी है।
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जिले में एक साथ चालानी कार्रवाईकी शुरुआत बुधवार को एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर शुरु की गई। शहर में कोतवाली पुलिस, नौगांव पुलिस व यातायात विभाग के जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। सुबह 9 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चलती रही। थाने के सामने बेरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोका गया। इस दौरान बगैर हेलमेट, तीन सवारी, बगैर नंबर प्लेट, मोडिफाईड बाइकों के साइलेंसर सहित चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाने व पीयूसी नहीं होने पर जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं चालकों के वाहनों को लेकर दस्तावेज भी देंखे गए, जिसमें कमी होने पर भी चालान बनाए गए है।
कागज नहीं थे, कहने लगे भैया से बात कर लों
कार्रवाई के दौरान बाइक सवार दो युवक अमझेरा की और से आए। युवक बगैर हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। साथ ही गाडी के कागज भी युवकों के पास नहीं थे। ऐसे में जवानों के रोकने पर युवकों ने एक नेता से बात करवानी चाही। पुलिसकर्मी को कहा कि हमारे भैया से बात कर लो व बाइक को छोड दो। इस पर कर्मियों ने बात करने से मना कर दिया। करीब आधे घंटे तक बाइक सवार युवक बात करवाने के लिए प्रयास करते रहे। अंत में चालक ने चालान बनवाया और गाड़ी लेकर चले गए।  
बसों को भी किया चेक
खरगोन में हुए बस हादसे के बाद से ही धार जिला प्रशासन भी अलर्ट हैं। बस मालिकों की बैठक लेने के बाद नियम तोड़ने वाली बसों को कार्रवाई के दौरान रोका गया। इस दौरान बसों के भी चालान बनाए गए है। जिले के 24 पुलिस थानों व 10 चौकी क्षेत्र में चालानी कार्रवाई की गई है। एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार हादसों को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। साथ ही थाना स्तर पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नियम तोड़ने वालों के चालान बनाए गए है।
Share To:

Post A Comment: