धार~प्रेस लिखे टवेरा वाहन से कर रहे शराब तस्करी, दो धराए~~

आबकारी विभाग ने नाकाबंदी कर की कार्रवाई, वाहन सहित शराब की कीमत 6 लाख 47 हजार~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री ) 


इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर स्थित चिकलिया फाटे क्षेत्र में आबकारी विभाग ने नाकाबंदी करते हुए कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग की टीम ने टवेरा वाहन को जब्त किया है। जिसमें देशी सहित पावर कंपनी की बीयर की पेटियां रखी हुई थी। उक्त वाहन पर शराब तस्करों ने प्रेस लिखवा रखा था, ताकि रात अंधेरे में चेकिंग में वाहन को कोई अधिकारी रोके नही। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब आबकारी विभाग ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक व उसका साथी ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके पैदल की कच्चे मार्ग पर दौड़ लगा दी। ऐसे में विभाग के अमले ने दौड़ लगाई व घेराबंदी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान जब्त हुए वाहन सहित शराब की कुल कीमत 6 लाख 74 हजार रुपए बताई जा रही है।
रतलाम से शराब आने की मिली थी सूचना
दरअसल शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया के बाद जिला कंट्रोल रूम पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर द्वारा जिले के सभी वृत्त अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें प्रतिदिन होटल, ढाबों पर चैकिंग अभियान चलाने व अन्य जिलों से आ रही अवैध शराब को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में धार वृत्त आबकारी विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम क्षेत्र से अवैध शराब आने की सूचना मिली थी। उक्त वाहन को चालक चिकलिया तरफ से धार लेकर आ रहा था। इसी आधार पर वाहन क्रमांक एमपी-09 सीडी-7914 को नाकाबंदी लगाकर रोका गया था। उक्त वाहन में कुल 23 पेटी शराब की रखी हुई थी। वाहन में सवार नंदराम पिता कालूराम व कुंदन पिता पप्पु निवासी दसई को गिरफ्तार करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई विभाग के उपनिरीक्षक राज कुमार शुक्ला,आरक्षक जितेंद्र राठौर, राजेंद्र पंवार ने की।
Share To:

Post A Comment: