धार ~मध्यप्रदेश में समस्त ब्राह्मण समाज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 4 जून 2023 रविवार को भोपाल में विशाल ब्राह्मण महाकुंभ( हुंकार )का आयोजन ~
 
 धार ज़िला सर्व ब्राह्मण समाज के ज़िला संयोजक डॉ. अशोक शास्त्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की ब्राह्मण वंश सचेत हो, समय चाहता हैं एक हो*। इसी विश्वास को लेकर समस्त ब्राह्मण बंधुओं से निवेदन है कि 4 जून को भोपाल में होने वाले विशाल ब्राह्मण महाकुंभ में अपने सभी साथियों परिवार और रिश्तेदारों सहित भाग लेकर ब्राहमण समाज की एकता का परिचय दें ।
       सतयुग से लेकर आज तक ब्राह्मण समाज सभी समाजों का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मानिय एवं पूजनीय रहा है लेकिन स्वार्थ की राजनीति के चलते वर्तमान में राजनेताओं ने ब्राह्मण समाज के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उसे तिरस्कृत करने का प्रयास किया है जो कहीं ना कहीं हमारे समाज के लिए घोर निंदनीय है । अब समय आ गया है जब समाज को जागृत होकर एकता सूत्र में पिरोना होगा और स्वार्थ की राजनीति कर रहे राजनेताओं को आईना दिखाने के लिए अपनी हुंकार भरना होगी तभी ब्राह्मण समाज को तिरस्कृत होने से बचाया जा सकता है । 

    डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया कि प्रदेश के समस्त ब्राह्मण संगठनों के आह्वान पर ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के आवाहन पर यह आयोजन रखा गया है । जिसका नैतृत्व बड़े संत महात्मा करेंगे । जिसमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के समक्ष 11 सूत्री मांगो का मांग पत्र प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें प्रमुख रुप से एट्रोसिटी एक्ट, ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन अविलंब किया जाए , ब्राहमण समाज की जनसंख्या को देखते हुए प्रदेश में 14% आरक्षण दिया जाए, ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं के लिए जिला व तहसील स्तर पर छात्रावास की व्यवस्था की जाए, ओबीसी की भांति 8 लाख रुपए से नीचे आय वाले निर्धन ब्राह्मण परिवारों को आयुष्मान का लाभ दिया जाए , वर्ष 1980 के बाद मंदिरों का सर्वे नहीं किया गया है जिसका तुरंत सर्वे कराकर मंदिरों के पुजारियों का मानदेय 10 हजार रुपए किया जाए आदि अन्य मांगे शामिल है ।
        सर्व ब्राह्मण समाज के ज़िला संयोजक डॉ. अशोक शास्त्री ,अध्यक्ष विश्वास पांडे, कार्याध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, सुरेश तिवारी, ऋषि भार्गव , प्रवीण शर्मा एडवोकेट , सहित विभिन्न ब्राह्मण समाज संगठनों ने 4 जून को भोपाल में होने वाले विशाल ब्राह्मण महाकुंभ ( हुंकार ) मैं प्रदेश के सभी ब्राह्मण समाज एकमत होकर तन मन धन से सहयोग प्रदान कर इस होने वाले महाकुंभ को सफल बनाने की अपील की । उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी प्रवीण उज्जैनकर ने दी । 

सादर प्रकाशनार्थ।
Share To:

Post A Comment: