धार~डाबी बने जूना गुजराती दर्जी समाज अध्यक्ष~~  

धार। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की वार्षिक बैठक नानेवाड़ी स्थित समाज की धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें समाज के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश पंवार ने सचिव नारायण सोलंकी के द्वारा गत वर्ष के सभी धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों का वृत्त और वार्षिक आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया। साथ ही वर्तमान धर्मशाला के नवीन निर्माण और समाज के विकास कार्यों पर विस्तृत कार्य योजना बनी। अगले कार्य बिंदु में समाज अध्यक्ष चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें समाज के सभी वरिष्ठों, पूर्व अध्यक्षों की सहमति से राजेश डाबी को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। ज्ञात हो श्री डाबी ने पूर्व में जूना गुजराती दर्जी समाज के नवयुवक मंडल सचिव और समाज के मीडिया प्रभारी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निभाया और वर्तमान में भाजपा नगर महामंत्री के दायित्व का निर्वाह सकुशल कर रहे हैं। जानकारी समाज के राकेश चौहान ने दी।
चित्र है 4धार6-
Share To:

Post A Comment: