धारडही~सफाई मित्रों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञान ~~

नगर परिषद् पर लगाए गंभीर आरोप, पीएफ राशि का कोई लेखा-जोखा नहीं ~~

धार-डही। नगर परिशद के सफाई मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार डही को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 2013 से वेतन में से जो पीएफ की राशि कटौती की जा रही है उसका कोई लेखा जोखा नहीं हैं ना ही पीएफ के पैसे किस खाते में जमा हो रहे हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं है। आखिर वह पैसा जा कहां रहा हैं जबकि हर माह कर्माचारियों का पीएफ का पैसा काटा जा रहा है। पिछले 10 वर्षों से पैसा कांटा जा रहा है। हमनें जानकारी मांगी तों कर्मचारियों ने सही सही जवाब नहीं दिया। हमें कोई बढ़े घोटाले की बु आ रही है जो की जांच में सामने आ सकती हैं। ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा अंशदान राशि का भी कोई लेखा जोखा नहीं बताया जा रहा है। नगर परिषद में अव्यवस्थाओं के कारण पिछले 10 वर्षों से कर्मचारियों का नुकसान हो रहा है। कमर्चारियों की सेवानिवृत्ति होने के बाद भी व्यवस्थित रूप से पेंशन व बाकी सुविधाएं नहीं मिल रही है। वहीं नगर परिषद में लेखापाल की नियुक्ति ना होने के कारण कर्मचारी परेशान हो रहे। तत्काल लेखापाल की नियुक्ति की जाए। इस दौरान बताया गया कि मृत्यु और सेवानिवृत्त होने पर भी पता नहीं की कितना वेतन और कितनी कटौती की जा रही है पूछने पर टाल मटोल जवाब दिया जा रहा है।
अधिकारी करते है टालमटोल 
कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को उठाते हुए बताया कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वेतन की कितनी राशि कट रही है और कितना अंशदान शासन दे रहा है। अधिकारियों से पूछने पर टालमटोल करते हैं। आगे बताया कि एक महिला सफाई कर्मचारी शांताबाई पति गबरु की मृत्यु सन् 2017 में हो चुकी है जिसका आज दिनांक तक शासन द्वारा दी जाने वाली कोई भी सुविधा अंश राशि उसके परिवार को नहीं मिली है। ऐसे कई कर्मचारी है, जिनके द्वारा पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी जाती है।  
हड़ताल की दी चेतावनी  
सफाई मित्रों ने नगर परिषद को चेताया की उचित मांगों का निराकरण नहीं होने पर सभी सफाई मित्र हड़ताल पर चले जाएंगे। जिससे नगर की सफाई व्यवस्था बाधित होगी। जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिशद की रहेगी। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्ना कन्नौज ने बताया कि मेरे संज्ञान में अभी है। मैं जानकारी निकलवाती हूं, उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगी। 

Share To:

Post A Comment: