धार~शिव महापुराण कथा में शिवरात्रि पूजन के बताए महत्व~~

शिव महापुराण कथा का आज तीसरा दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही भीड़~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )~~

 उदय रंजन क्लब में चल रही शिव महापुराण में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही शिव जी के प्रति जागरूक श्रद्धालुओं को आज शिवरात्रि की महिमा के बारे में उपदेश दिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है 
कई श्रद्धालुओं को श्री कौशिक जी महाराज द्वारा स्मृति स्वरूप भेट किये 
पूरे एक वर्ष की शिव पूजा का लाभ शिवरात्रि की रात की पूजा में प्राप्त होना बताया

आज के मुख्य जजमान डी आर पाटीदार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला पाटीदार कार्य कर्ता अश्विनी कुमार परमार(एडव्होकेट) अरुण शर्मा,(ट्रस्टी) राकेश रावत , राजू शिवले, राजेश रावल, विजय घाटे, पंकज चौहान, विक्रम सुनेर, श्याम डोड,नितिन तोमर, राहूल पाटीदार, अमितकुमार परमार, कर्ण सिंह शकतावत , राहूल चौहान उक्त जानकारी श्री विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट धार के सचिव अक्षय कुमार परमार द्वारा दी गई।
प्रसासन व पुलिस का परमपूज्य पुराण मनीषी आचार्य श्री कौशिक जी महाराज ने आभार व्यक्त किया।
Share To:

Post A Comment: