झाबुआ~प्राइमरी स्कूल के शिक्षक खरीदेंगे टेबलेट,इसी से स्कूल के खर्च संबंधी बिल अपलोड करने होंगे,मीटिंग करने के साथ बच्चों को पढ़ाएंगे भी~~

मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों को शासन खरीदकर देगा,~~

अब टेबलेट से पढ़ाएंगे शिक्षक-3 हजार 240 प्राइमरी शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट-~~

सीधे खातों में आएगी लगभग3.25 करोड़ की राशि-खरीदने हैंशिक्षकों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से टेबलेट.~~
 
झाबुआ। संजय जैन~~


 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को 31 मार्च तक 10-10 हजार रुपए कीमत के टेबलेट खरीदने होंगे। ये टेबलेट शिक्षकों के ऑनलाइन मीटिंग के साथ स्कूल में विभिन्न प्रकार के मेंटेनेंस पर खर्च होने वाली राशि के बिल अपलोड करने होंगे। साथ ही डिजिटल लर्निंग से लेकर बच्चों को भी टेबलेट पर ऑनलाइन संबंधी जानकारी देना होगी।
मप्र शासन द्वारा शिक्षा विभाग में स्कूलों की मॉनिटरिंग करने वाले शिक्षकों को खुद टेबलेट खरीदकर देगा। जिले में लगभग ऐसे 200 जनशिक्षक,बीआरसी, बीएसी हैं जिन पर स्कूलों की मॉनिटरिंग करने का जिम्मा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी टेबलेट के जरिए प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर सकेंगे। शिक्षकों की ऑनलाइन स्थिति भी जान सकेंगे। शासन से प्राप्त निर्देश भी ऑनलाइन टैबलेट के जरिए सीधे प्राइमरी शिक्षकों तक भेज सकेंगे।
 
अब 31 मार्च तक का समय शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए.........................
जब शिक्षक अपनी राशि से टैबलेट खरीद लेंगे तब उन्हें उसके बिल शासन को भेजने होंगे। शासन उनके बैंक खाते में 10 हजार रुपए की राशि भेजेगी। जानकारी के अनुसार मप्र शासन ने जिले के प्राइमरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को ये टेबलेट 25 फरवरी तक खरीदना थे लेकिन अभी तक शिक्षक टैबलेट के बारे में समझ ही नहीं पाए हैं। इसलिए अब 31 मार्च तक का समय शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए दिया है। इन टेबलेटों का उपयोग पढ़ाई लिखाई के लिए तो करना ही होगा, साथ ही स्कूलों में खर्च होने वाली राशि के बिल भी इसी टेबलेट के जरिए अपलोड करना होंगे।अब तक लगभग10-12 शिक्षकों ने ही टेबलेट खरीदे हैं।

खरीद सकता है शिक्षक अतिरिक्त राशि खर्च कर अच्छा टैबलेट....................    
राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेसिफिकेशन के अनुसार टैबलेट संबंधित शिक्षक द्वारा खरीदा जाएगा। शिक्षक अतिरिक्त राशि खर्च कर अच्छा टैबलेट खरीद सकता है। वहीं शिक्षक यदि 3 साल में रिटायर हो जाते हैं तो 2500 रुपए, दो साल में रिटायर होने पर 5 हजार रुपए जमा कराने होंगे।

गुम हुआ तो शिक्षक को खरीदना होगा टेबलेट...................
राज्य स्तर से 4 साल तक टैबलेट को ट्रैक किया जाएगा। इसके बाद टैबलेट का मूल्य शून्य माना जाएगा। 4 साल बाद टैबलेट का उपयोग शिक्षक द्वारा स्वयं के कार्य के लिए किया जा सकेगा। इन 4 साल में टेबलेट क्षतिग्रस्त या गुम होता है तो शिक्षक को खुद के खर्च पर नया खरीदना होगा।

गुम हुआ तो शिक्षक को खरीदना होगा टेबलेट राज्य स्तर से 4 साल तक टैबलेट को ट्रैक किया जाएगा। इसके बाद टैबलेट का मूल्य शून्य माना जाएगा। 4 साल बाद टैबलेट का उपयोग शिक्षक द्वारा स्वयं के कार्य के लिए किया जा सकेगा। इन 4 साल में टेबलेट क्षतिग्रस्त या गुम होता है तो शिक्षक को खुद के खर्च पर नया खरीदना होगा।

खरीदने हैं शिक्षकों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से टेबलेट...................
शिक्षकों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से टेबलेट खरीदने हैं। इसके लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन टेबलेट के जरिए शिक्षक बच्चों को पढ़ाई में मदद कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों में नया फर्नीचर भी खरीदा जाना है। यह फर्नीचर लाइब्रेरी के जरिए जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जाना है।
...............................रालुसिंह सिंगार ,डीपीसी-झाबुआ।
Share To:

Post A Comment: