धार~ओपीडी को किया बंद चले गए चाय पीने...मरीज कर रहे डाक्टर इंतजार...सिविल सर्जन पहुंचे~~
जिला अस्पताल में इन दिनों डाक्टर समय पर ओपीडी में नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में सिविल सर्जन द्वारा मंगलवार को व्यवस्थाओं की हकिकत जानने के लिए निरीक्षण किया। इस जनरल आपीडी से डा हेमंत गिरवाल नदारद थे। जब सिविल सर्जन ने पता लगाया कि डाक्टर कहा है तो पता चला की डाक्टर ओपीडी छोड़ कर बाहर चाय पीने गए है। इसमें कार्य के प्रति लापरवाही करने को लेकर सिविल सर्जन डा मालवीय ने नोटिस जारी किया है। वहीं प्रसूति वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं से चर्चा की साथ ही उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
दरअसल जिला अस्पताल में इन दिनों स्टाफ द्वारा लापरवाही की जा रही है। डाक्टर समय पर ओपीडी में नहीं पहुंचते। वहीं ओपीडी समय पर डाक्टर इधर उधर घूमते रहते है। इसमें कई मरीज को बिना उपचार कराए ही लोटना पड़ता है। व्यवस्थाओं में सुधार लाने केे लिए सिविल सर्जन द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे डा मालवीय ने निरीक्षण किया। इसमें सबसे पहले ट्रामा सेंटर में पहुंचकर मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे। जहां डाक्टरों से चर्चा की। इसके बाद डाक्टर मालवीय नेत्र आेपीडी, दंत ओपीडी में पहुंचे जहां मरीजों से चर्चा की साथ ही डाक्टर व स्टाफ को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।
भोजन को लेकर ली जानकारी...
निरीक्षण के दौरान डा मालवीय प्रसूति वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रसूताओं से चर्चा की। उन्होंने प्रसूता से पूछा कि भोजन आ रहा है या नहीं। इस पर प्रसूताओं द्वारा कहा गया कि समय पर भोजन मिल रहा है। साथ ही लड्डू व दूध भी हमें यहां मिल रहे हैं।
अोपीडी में डाक्टर नहीं....मरीज परेशान
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाक्टर मालवीय जनरल ओपीडी में पहुंचे। जहां पर डाक्टर हेमंत गिरवाल की ड्यूटी थी पर डाक्टर ओपीडी में नहीं थे। वहीं ओपीडी के बहार मरीज डाक्टर गिरवाल का इंतजार कर रहे थे। इसमें सिविल सर्जन ने लोगों को मेडिसिन ओपीडी में भेजा। इसके बाद डा मालवीय इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे। जहां उन्होंने डा आशीष मिश्रा से डाक्टर हेमंत गिरवाल की जानकारी ली। इसमें डा मिश्रा द्वारा बताया गया कि डा गिरवाल जनरल ओपीडी में है। इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि डा वहा मौजूद नहीं है। डा मिश्रा ने डा गिरवाल को फोन लगाया तो उसमें डा गिरवाल ने डा मिश्रा को जवाब दिया मैं बाहर चाय पीने आया हूं। यह सुनने के बाद डा मिश्रा ने फोन कट कर दिया। इस पर सिविल सर्जन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई समय नहीं है चाय पीने का। इसके बाद वहां से लौट गए और कक्ष में जाने के बाद डा हेमंत गिरवाल को नोटिस जारी किया है।
Post A Comment: