धार~निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन ~~
धार। विकास यात्रा के अंतर्गत गुरुवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र मुवेल के मार्ग दर्शन में ग्राम पंचायत गरडावद में शासकीय आयुर्वेद औषधालय गरडावद द्वारा नि: शुल्क आयुर्वेद रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 83 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क औषधि वितरण की गई। शिविर में आए सभी ग्रामीणजनों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए दैनिक दिनचर्या, ऋतूचर्या, योग, पोषण आहार, औषधिय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर आयुष विभाग लारा संचालित वैध आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयुष क्लोर एप डाउनलोड करनें हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही देवारण्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पराज सिंह चौहान, आयुर्वेद कम्पाउण्डर आशिक खान, दवासाज सोनू जाट एवं पीटीएस कमलेश का योगदान रहा।
Post A Comment: