धार~भाजपा ने योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश की-विधायक वर्मा ~~

विकास यात्रा के दूसरे दिन कन्याओं ने कलश लेकर निकाली यात्रा, सरकार की योजनाओं का मंचों से बखान ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास के लक्ष्य को लेकर राजनीति की है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जाती है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ अभी तक किए गए कामों को जनता के सामने रखना ही नहीं है, बल्कि छूटे हुए पात्र लोगों को लाभ देने का भी है। यह बात शुक्रवार को धारेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने कही। नगर में विकास यात्रा का यह दूसरा दिन था। 25 फरवरी तक यात्राएं निकाली जाना है। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने, उपाध्यक्ष मयंक म्हाले सहित वरिष्ठ नेता दिलीप पटोंदिया, नरेश राजपुरोहित, डॉ शरद विजयवर्गीय एवं मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, नीतेश अग्रवाल सहित पार्षदगण मौजूद थे।  
सड़कों से गुजरी कलश यात्रा 
शुक्रवार को पुराने भाजपा कार्यालय बख्तावर मार्ग से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। कन्याओं ने कलश धारण किए थे। इस दौरान लोगों को सरकार के उद्देश्यों के बारे में जानकारियां दी गई। धारेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में तीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण सहित डामरीकरण एवं अन्य कार्यों के 193.45 लाख के कार्यों का शिलालेख पूजन किया गया। इसी के साथ पीएम आवास, संबल सहित अन्य योजनाओं के 64 हितग्राहियों को करीब 42 लाख का हितलाभ दिया गया। इधर कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपाश्री गुप्ता, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला भी मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: