धार~बाईक को टक्कर मारने के बाद भागने में दूसरे बाईक सवारों को रौंदा, 4 की मौत ~~
बहन के यहां गमी में शामिल होने मोटर साइकिल से जा रहा था परिवार, मृतकों में नन्हा बच्चा भी शामिल ~~
बुधवार शाम को बाग-डेहरी मार्ग पर ग्राम लोंगसरी में दो ददर्नाक सड़क हादसे हो गए। जिसमें तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो वाहन ने दो मोटरसायकलों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस वाहन दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि पहली घटना में मोटरसाइकल को टक्कर मारने के बाद घबराए वाहन चालक ने भागने के चक्कर में दूसरी मोटरसाइकल को सामने से जोरदार टक्कर मारी। पहले घटी दुर्घटना में तो दो लोगों को मामूली चोंटे ही आई, परंतु दूसरी दुर्घटना में बहन की मौत के गमी कार्यक्रम में जा रहे बाइक पर सवार चार लोग जिनमें दो भाईयों सहित एक भाई की पत्नी व एक बच्चा शामिल है। वे घटना स्थल पर ही मौत के आगोश में समा गए। सभी मृतक ग्राम खोजाकुआं के रहने वाले है। वही घायल ग्राम देवधा व ग्राम झाबा के निवासी है।
धार
धार
तत्काल पहुंचा पुलिस बल
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया। घटना के पश्चात एंबुलैंस 108 की मदद से मृतकों व घायलों को बाग के शासकीय हॉस्पिटल लाया गया। जहां गुरुवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कर उनके शवो को परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही घायलों का प्राथमिक उपचार कर बुधवार रात्रि में ही डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद से ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है।
बुलेरो ने दो बाईकों को मारी टक्कर
थाना प्रभारी रणजीत बघेल ने बताया की बुधवार शाम साढ़े 7 बजे के लगभग बाग के समीप ग्राम लोंगसरी में पुलिया के नजदीक बाग की ओर से जा रहे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-09-सीएच-7587 ने दो अलग-अलग घटनाओं में मोटरसायकलों को टक्कर मारी। बोलरो वाहन की पहली टक्कर में मोटरसायकल सवार जगदीश पिता शेरसिंह बामनिया भील (36) निवासी देवधा एवं रणजीत पिता अंतरसिंह बघेल भिलाला (27) निवासी झाबा को मामूली चोंटे आई। इस घटना से घबराए बोलेरों वाहन चालक ने भागने के चक्कर में वाहन को अंधाधुंध तेज गति से चलाया। तभी लगभग 100 मीटर ही आगे जाकर दूसरी मोटरसाइकल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ग्राम खोजाकुआं के एक ही परिवार के चार लोगों की वाहन के टायर की चपेट में आने से ददर्नाक मौत हो गई। मृतको में जंगलिया पिता केमता भील (55), ईडू पिता केमता भील (35), सिताबाई पति ईडू भील (30), किशन पिता ईडू भील (7) शामिल है।
गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
दुर्घटना में मृतक अपनी बहन की मौत हो जाने पर परिवार सहित उसके ग्राम बंधान्या जा रहे थे। तभी रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया। घायल शेरसिंह एवं रणजीत को हाथ व पैर में मामूली चोंटे आने से हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हॉस्पिटल एवं थाना परिसर में जमा हो गई। पुलिस ने देर रात्रि दोनों दुर्घटनाओं के प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलो को विवेचना में लिया है।
Post A Comment: