धार~शिव महापुराण कथा में गुरु शिष्य का किया वर्णन~~

शिव महापुराण कथा का आज पाचवा दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही आस्था~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )

उदय रंजन क्लब में चल रही शिव महापुराण कथा में आज गुरु शिष्य की महिमा का किया वर्णन ,
गुरु ऐसा होना चाहिए जो अपने गुणों को शिष्य को प्रदान कर दे 
शिष्य ऐसा होना चाहिए जो गुरु के अनुशासन में चले 
भस्म महिमा का किया वर्णन 
बिना भस्म त्रिपुंड एव बिना रुद्राक्ष की माला के भगवान शिव की आराधना नही करनी चाहिए पूजा के समय ललाट पर भस्म त्रिपुंड एव कंठ गले मे रुद्राक्ष धारण कर लेना चाहिए
बेल पत्र व तुलसी की महिमा का किया वर्णन
श्रद्धालुओं ने कथा व भजनों का आनंद प्राप्त किया
दर्शन में आये श्रद्धालुओं को स्मृति स्वरूप किये भेंट।



आज के मुख्य जजमान श्री घनश्याम सोलंकी उनकी धर्म पत्नी श्रीमती अहिल्यादेवी , कार्यकर्ता अश्विनी कुमार परमार(एडव्होकेट) अरुण शर्मा,(ट्रस्टी) राकेश रावत , राजू शिवले, राजेश रावल, विजय घाटे, पंकज चौहान, विक्रम सुनेर, श्याम डोड,नितिन तोमर, राहूल पाटीदार, अमितकुमार परमार, कर्ण सिंह शकतावत , राहूल चौहान उक्त जानकारी श्री विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट धार के सचिव अक्षय कुमार परमार द्वारा दी गई
Share To:

Post A Comment: