दसई~~नि:शुल्क नेत्र मोतियाबिंद परीक्षण शिविर सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र दसई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमंडल मे हुआ संपन्न~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~


प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र दसई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिति धार ,चोइथराम नेत्रालय तलावली इंदौर एवं प्रतिभा सिंटेक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।शिविर में नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक प्रियंका साधु द्वारा एवं चोइथराम नेत्रालय से आए डॉक्टर द्वारा किया गया !शिविर में 18 मोतियाबिंद पाये गये। इनमें से 13 मरीजों मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चोइथराम नेत्रालय तलावली भेजा गया। शिविर में भोजन व्यवस्था, वाहन व्यवस्था ,काला चश्मा, दवाइयां एवं मरीज के साथ एक अन्य व्यक्ति के रहने एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क रखी गई। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र दसई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल में यह नेत्र शिविर प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरुवार को आयोजित कया जाता है। शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रदीप मालवीय दसई एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजय बिश्नोई एवं समस्त स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई।
Share To:

Post A Comment: