भोपाल~नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों को प्रेस क्लब ने शुभकामनाएं दी~~

*सभी काम ईमानदारी से किए जाएंगे अजय पाटीदार*~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

नगरीय निकाय चुनाव के बाद निर्वाचित हुए पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए अजय पाटीदार एवं उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रेणु नवीन शर्मा निर्वाचित हुए दिनांक 23 फरवरी 2023 गुरुवार को नगर पालिका परिसर में एक साधारण समारोह का आयोजन कर शपथ ग्रहण के साथ कार्यभार संभाला इस अवसर पर प्रेस क्लब मनावर ने शुभकामनाओं दिली मुबारकबाद बधाई के साथ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं उपस्थित पार्षदों को बधाई पत्र दिए इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक इकबाल मंसूरी अध्यक्ष अनिल जैन उपाध्यक्ष बसंत सोलंकी सैयद रिजवान अली कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सेन सचिव निलेश खटोड़ विश्वदीप मिश्रा संगठन सचिव योगेश जख्मी हरिओम मालवीय अशोक पोखरना जितेंद्र सोलंकी शकील खान सहित प्रेस क्लब के पत्रकार साथी उपस्थित थे समारोह में बधाई पत्र का वाचन जय प्रकाश सेन ने करते हुए कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है
कि आप मनावर नगर के विकास के लिए सेवा सहयोग एवं समर्पण भाव से अपना सहयोग अर्पण करेंगे अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों ने कहा मनावर के विकास में चार चांद लगाएंगे सभी के काम ईमानदारी से किए जाएं गे।
Share To:

Post A Comment: