*खेतिया~उत्साह से मनाई महाशिवरात्रि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तोरणमाल*~~
खेतिया ,,,,,,मेरा भोला है भंडारी हर-हर महादेव की गूंज के साथ खेतिया में महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह से मना। खेतिया शहर स्थित शिवालयों में सुबह से शाम तक भीड़ बनी रहे खेतिया शहर में मनोकामनेश्ववर महादेव मंदिर पुलिस लाइन, हनुमान चौक ,श्री कृष्ण मार्ग सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु सुबह से पूजा ,अभिषेक में शामिल रहे ।मध्य प्रदेश से लगी महाराष्ट्र की सीमा के शिवालय पंचेश्वर महादेव मंदिर व धारेश्वर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही ।खेतिया सेंधवा मार्ग स्थित मनोकामनेश्ववर महादेव मंदिर पर दिन भर फरियाली खिचड़ी व चाय का भंडारा चलते रहा ।समिति के अनुसार आज 15,क्विंटल की साबूदाना खिचड़ी बनाई गई व वितरित की गई ,हनुमान चौक स्थित शिव मंदिर पर 2 क्विंटल से अधिक की प्रसादी वितरित की गई खेतिया से लगे महाराष्ट्र सीमा के तोरणमाल के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी साधनों से तोरणमाल पहुंचे ।
महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को तोरणमाल ले जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्थाएं की गई ।तोरणमाल के लिए श्रद्धालु खेतिया से होकर गुजरते हैं जिसके चलते महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु मध्यप्रदेश सीमा में पहुंचकर पैदल महाराष्ट्र सीमा में पहुंचकर वहां मिलने वाले साधनों से में तोरणमाल पहुंचे।
महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को तोरणमाल ले जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्थाएं की गई ।तोरणमाल के लिए श्रद्धालु खेतिया से होकर गुजरते हैं जिसके चलते महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु मध्यप्रदेश सीमा में पहुंचकर पैदल महाराष्ट्र सीमा में पहुंचकर वहां मिलने वाले साधनों से में तोरणमाल पहुंचे।
खेतिया में आज साप्ताहिक हाट(बाजार)होने से भिड़ बनी रही।



Post A Comment: