झाबुआ~बोर्ड परीक्षा -1 मार्च से 12वीं तो 2 से 10वीं की होगी प्रारंभ, जिले में 52 केंद्र बनाए जहा 26 हजार बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल~~

पेपर के चार-चार सेट तैयार कर बच्चों को करवा रहे अभ्यास-प्रश्न-पत्र हल करने के बाद बच्चों को उनकी गलतियां भी बता रहे~~

झाबुआ। संजय जैन~~


कोरोना के दौरान बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत-प्रतिशत रहे लेकिन इस साल जिला शिक्षा विभाग के सामने अच्छे परिणाम लाने की चुनौती है। इसे लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी। जिले में करीब 26 हजार विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परिणाम सुधारने के लिए अधिकारियों ने पेपर के चार-चार सेट तैयार कराकर बच्चों को पहले याद करने के लिए दिया। उसके बाद टेस्ट लिया। टेस्ट के बाद उत्तर पुस्तिका में उनके द्वारा की गई गलतियों व कमियों को बताकर उनसे सुधार करवाया।

1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही ...........................
जिले में 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही हैं। पिछले वर्ष कोरोना के कारण स्कूल नियमित नहीं लगने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। ऐसे में इस साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधार के लिए जिला शिक्षा विभाग के सामने चुनौती है। त्रैमासिक,अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद अधिकारियों ने कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाई व उन पर अधिक ध्यान देते हुए तैयारी करवाई। विभाग ने कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए अलग से चार-चार सेट के प्रश्न-पत्र तैयार करवाए। इनके उत्तरों को बच्चों को याद करवाया गया। उसके बाद स्कूलों में टेस्ट प्रश्न-पत्र हल करवाए जा रहे हैं। प्रश्न-पत्र हल करने के बाद बच्चों की उत्तर पुस्तिका चेक कर उनके द्वारा की जा रही गलतियों व कमियों को बता कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बोर्ड परीक्षा में बच्चे सही से उत्तर लिखकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। जिले के लगभग सभी स्कूलों की दोनों कक्षाओं में इस तरह के टेस्ट लिए जा रहे हैं।

जिले में 52 केंद्र तैयार...............................
1 मार्च से प्रारंभ होगी बोर्ड परीक्षा.-बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में बच्चे भी तैयारी में जुट गए हैं। जिले में 1 मार्च से कक्षा 12वीं व 2 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षा प्रारंभ होगी। करीब 20 दिन तक बोर्ड परीक्षा चलेगी। इसमें जिले के 26 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने जिले में 52 केंद्र तैयार कर लिए हैं।

बोर्ड में अच्छे परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद......................
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों में काफी तनाव रहता है,इसलिए प्रारंभ से बच्चों को उसकी तैयारी कराई जा रही है। त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगवाईं। उन्हें आवश्यक प्रश्नों की तैयारी कराई। अभी जिले में अभ्यास प्रश्नपत्र के चार सेट तैयार कराकर उनकी तैयारी कराई। इस बार बोर्ड में अच्छे परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद है।
......................................गणेश भाभोर-एसी ट्राइबल-झाबुआ।

Share To:

Post A Comment: