धार~थाना राजोद को मिली बडी सफलता ~~
पानी की मोटर चोरी करने वाले चोर धराए~~
राजोद ~ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार क्षेत्र में पानी की मोटर चोरी के आरोपीयों की पतारसी कर गिरफ्तारी के लिये लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री आदित्य प्रतापसिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरदारपुर श्री रामसिंह मेडा के मार्गदर्शन में मुझ थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कछावा थाना राजोद द्वारा थाने से उनि. विक्रमसिंह देवड़ा, सउनि, प्रतापसिंह डामोर, प्र. आर. 844 माधवसिंह, आर. 1010 रोहित, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1017 कैलाश, आर. 381 भंवर को आरोपियो को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई।
दिनांक 15.02.2023 को मुखबीर की सूचना पुलिस को मिली की कुछ लोग मोटर चोरी करने की नियत से गोन्दीखेडा फाटा बसलाई रोड़ तरफ एक छोटा हाथी वाहन मे घुम रहे है । उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए स्थल पर दबिश दी गई जिसमे एक छोटा हाथी वाहन सहित 04 आरोपी - भैरु पिता गट्टु डामर, जाति-भील, नि.- गोन्दीखेड़ा चारण, सुरेश पिता गोविन्द ताहेड़, जाति- भील,नि. - साजलिया बरमण्डल व कुलदीप पिता राधेश्याम दुबे जाति-नायक ठाकुर, नि.- खटवाड़ी लिम्बोदापर, हालमुकाम – फरकोदा देपालपुर इन्दौर व बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर मोटर चोरी के बारे मे हिकमत अमली से पुछताछ की गई। पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा थाना राजोद के अप. क्र. 55/2023 धारा 457,380 भादवि अप. क्र. 58/2023 धारा- 379 भादवि. व अप. क्र. 59/2023 धारा-379 भादवि. में चोरी हुई पानी की मोटरों को चोरी करना कबुल किया। जिसमे आरोपीगणो के द्वारा चोरी की गई कुल 17 पानी की मोटर, किमती लगभग 1,68,500 रुपये एवं एक छोटा हाथी वाहन जो घटना में प्रयुक्त किया गया था किमती लगभग 1,30,000 रुपये का जप्त किया गया। -
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रोहित कछावा, उपनिरी. विक्रमसिह देवड़ा, सउनि - प्रतापसिंह डामोर, प्रधान आर. 844 माधवसिंह वसुनिया, आर.1010 रोहित नागर, आर.1043 मोहित सेन, आर.1017 कैलाश, आर. 381 भंवर व सायबर शाखा से आर. प्रशान्त का महत्वपुर्ण योगदान रहा।


Post A Comment: