बाकानेर~संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का नौवां दिन दिन सुंदरकांड कर शिवराज मामा तक संदेश पहुंचाया~~
धार जिले के ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश आह्वान के बाकानेर , उमरबन ब्लाक के सभी संविदा एनएचएम कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के नववेदि
पहली मांग 5 जून 2018 की नीति लागू करवाने दूसरी मांग सपोर्ट स्टाफ के एन एच एम में पुनः बहाली एवं समस्त निष्कासित साथियों की सतप्रतिसत वापसी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के अनिश्चितकालीन हड़ताल नवववां दिन जारी । इस अवसर पर शोभा शर्मा ने कहा शिवराज मामा मुख्यमंत्री जगत मामा है सबकी सुनते हैं लेकिन भांजा भांजी परेशान हो रहे हैं अब तक उनकी फरियाद नहीं सुन रहे हैं हड़ताल जारी है अनिश्चितकालीन।
विकासखंड उमरबन सुविधा समिति के अध्यक्ष डॉ शैलेश गुप्ता, जिला कम्युनिटी अधिकारी मुकेश मालवीय, प्रदीप निगवाल देवकरण खंडेकर सी एच ओ प्रकाश पाटीदार, रविंद्र फगोरे ,शोभा शर्मा ,ऐश्वर्या शुक्ला ,बसु नरगिस ,सारिका, नवीन धाकड़ ,पवन, दिलीप राठौड़ एएनएम माला राजावत, शर्मिला वास्केल ,भगवंती मोबाइल , भागवती मुवेल,माननी ठाकुर एफडी निर्मला बघेल डाटा एंटी ऑपरेटर धीरज ,जोशी ,जगदीश अलावा , लक्ष्मण वास्केल, लैब टेक्नीशियन नरेंद्र निगवाल ,उपस्थित थे।



Post A Comment: