नसरुल्लागंज~बुधनी विधानसभा में 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विकासखण्ड के डोबी में 155 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 दिसम्बर को प्रात: 11.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.50 बजे डोबी पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 1.30 बजे डोबी से प्रस्थान कर 1.45 बजे सेमरी पहुंचेंगे। सेमरी में वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान 3.30 बजे सेमरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 दिसम्बर को बुधनी विकासखण्ड के डोबी एवं सेमरी पहुंचेंगे। इस दौरान वे डोबी और सेमरी में 155 करोड़ 34 लाख रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकर्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम डोबी में 132 करोड़ 72 लाख रूपए के कार्यों का शिलान्यास एवं 4 करोड़ 75 लाख रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार ग्राम सेमरी में 3 करोड़ 61 लाख रूपए के कार्यों का शिलान्यास एवं 14 करोड़ 26 लाख रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
Share To:

Post A Comment: