सीहोर~ जिले की सभी तहसीलों में दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण, चिन्हांकित करने के लिए~~

 26 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक लगेंगे शिविर~~

 इस कार्यक्रम की शुरुआत नसरुल्लागंज तहसील से की जाएगी  ~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

सीहोर जिले की समस्त तहसीलों में जिले में दिव्यांजनों को सहायक उपकरणों के वितरण के लिए चिन्हांकन शिविर एवं वायोश्री योजना के तहत 60 बर्ष से अधिक उम्र वृद्धजनों को सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक लगाए जाएंगे। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। एम्लिको उज्जैन के विशेषज्ञों द्वारा आवश्यकतानुसार दिव्यांगजनों, वृद्धजनों का कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण आदि के लिए चयन भी किया जाएगा।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत ने जानकारी दी कि शिविर 26 दिसम्बर को कृषक संगोष्ठी भवन नसरूल्लागंज में, 27 दिसंबर को जनपद पंचायत परिसर बुधनी में, 28 दिसंबर को जनपद पंचायत परिषद आष्टा में, 29 दिसंबर को मॉडल स्कूल इछावर में, 30 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामपुर में तथा 31 दिसंबर को टाउन हॉल सीहोर में लगाया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: