राजोद ~ भाजपा लाबरिया राजोद ग्रामीण मंडल की कामकाजी बैठक सम्पन्न~~

मंडल प्रभारी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न~~

पवन वीर 9993688124~~


राजोद~भारतीय जनता पार्टी लाबरिया राजोद मण्डल की कामकाजी बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम मण्डल प्रभारी राजेश वर्मा, छतरसिंह ठाकुर जिला कार्यसमिति सदस्य के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई । मण्डल प्रभारी के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपईजी के जन्मदिन को 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने एवम इसी दिन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की मन को बात को सुनने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। अटलजी के जन्मदिन को हर बूथ पर मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बताया । स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष दिपक फेमस ने दिया । इस अवसर पर   भाजपा वरिष्ठ भाजपा नेता मण्डल महामंत्री  जिला जनपद  जनपद,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष  पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अ.ज.जा.मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।आभार विशाल जैन ने माना एवम संचालन अमित सोनी ने किया । उक्त जानकारी मंडल मिडिया प्रभारी गोपाल रावडिया ने दी।
Share To:

Post A Comment: