सीहोर~ कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुधनी में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यो का किया निरीक्षण~~

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी, समय सीमा में पूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट~~

सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुधनी विकासखण्ड के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों एवं आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बुधनी में निर्माणाधीन दो स्वागत द्वारो, बस स्टेण्ड के समीप किए जा रहे निर्माण कार्य, सीवरेज परियोजना के तहत एसटीपी कार्यो सहित अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने डोबी तथा सेमरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, आगमन, प्रस्थान, पेजयल, विद्युत आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्टर श्री सिंह ने रेहटी में भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, नायब तहसीलदार डॉ. अम्बर पंथी, रेहटी नायब तहसीलदार श्री जयपाल सिंह उइके, बुधनी सीएमओ श्री सतीश मालवीय सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: