धार~चुनावी चमक- मगजपुरा की गड्ढेंदार सीसी रोड पर डामरीकरण ~~
चूरी उखड़ने पर इंजीनियर बोले फाइनल कोट बाकी, अभी अधूरी तस्वीर ना देखें ना दिखाएं ~~
शहर में नगरपालिका चुनाव की आहट राजनैतिक दलों की बैठकों और नगर में विकास कार्यों की गति के कारण दिखाई देने लगी है। जहां कई समय से लोग गड्ढेदार सड़कों से गुजर रहे थे। अब चुनाव चमक में इन गड्ढेदार सड़कों के डामरीकरण से विकास स्वरूप दिखाई देने लगा है। शहर का अनिल प्लाजा से औद्योगिक क्षेत्र तक का गड्ढेदार सीसी रोड अब चकाचक दिखाई देने लगा है। इस सीसी रोड पर बीते दो दिनों से डामरीकरण का काम चालू हो गया है। इधर शहर की हैप्पीविला कॉलोनी में वर्षों से पक्की सड़क की उम्मीद लगाकर बैठे नागरिकों को प्रस्तावित नगरपालिका चुनाव की आहट में राहत मिल गई है। यहां पर भी सीसी रोड बनाने का काम तेजी के साथ चालू हो गया है।
विधायक निधि से डामरीकरण
शहर में विधायक नीना वर्मा की निधि से डामरीकरण का काम किया जा रहा है। करीब 50 लाख रुपए इस काम के लिए स्वीकृत हुए है। यूं तो मुख्य सड़कों पर काम हो रहा है, लेकिन अधिकांश सड़कें भाजपा पार्षदों के वार्डों से जुड़ी हुई है। मगजपुरा क्षेत्र से भाजपा के हुकुम लश्करी पार्षद है। वहीं हैप्पीविला कॉलोनी क्षेत्र भी भाजपा पार्षद श्रीमती चावड़ा का कार्यक्षेत्र है।
अधूरी तस्वीर ना देखे, ना दिखाएं
मगजपुरा क्षेत्र में विधायक निधि से हो रहे डामरीकरण में कई जगह पर डामरयुक्त चूरी बिखरने लगी है। इसको लेकर लोग सवाल उठाने लगे है। अधिकारियों का कहना है कि 20 एमएम मोटाई की परत चढ़ाई जाना है। इसमें दो मर्तबा डामरीकरण की पतर चढ़ाई जाना है। जहां चूरी बिखरी दिखाई दे रही है वहां पहली बार ही परत चढ़ाई गई है। अभी फाइनल कोट होना बाकी है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि जब तक डामर चढ़ाने का काम चल रहा है। तुरंत उस पर वाहन ना दौड़ाए, उसे पकड़ बनाने दें।
इनका कहना है
विधायक निधि से डामरीकरण का काम प्रारंभ किया गया है। फाइनल कोट चढ़ाना रविवार से शुरु किया गया है। अभी जो तस्वीर है वह कार्य की अधूरी तस्वीर है। कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एक-डेढ़ वर्ष पूर्व भी शहर के आंतरिक हिस्सों में डामरीकरण किया गया था। उस दौरान भी कार्य पर सवाल उठाए गए थे। वहां के मार्ग अभी भी बेहतर हालत में है।
राकेश बैनल, सब इंजीनियर नपा धार
चित्र है 26धार9-
Post A Comment: