भोपाल~मनावर के पत्रकार अता मोहम्मद वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक लगातार सम्मानित~~
झीलो की नगरी भोपाल में J K 24X7 NEWS 2022 मध्यप्रदेश जिला व तहसील संवाददाता सम्मेलन में मनावर से रिपोर्टर अता मोहम्मद का उत्कृष्ट रिपोटिंग के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी . पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता जी . भोपाल नगर पालिका निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी जी . LNCT यूनिवर्सिटी प्रोचांसलर डॉ. अनुपम चौकसे जी. व J K 24X7 NEWS मध्यप्रदेश चैनल हैड श्री सुभाष श्रीवास्तव जी द्वारा अता मोहम्मद को शील्ड व शाल श्रीफल देकर सम्मानीत किया गयाl विचार न्यूज़ से चर्चा करते हुए अता मोहम्मद ने बताया J K 24X7 NEWS द्वारा पिछले 2016 से लगातार भोपाल में मुझे सम्मान दिया जा रहा हैl J K 24X7 NEWS चैनल हैड श्री सुभाष सर का ह्रदय से💐💐💐 शुक्रिया अदा करता हु।और मनावर विधानसभा और धार महू लोकसभा के सभी पत्रकारों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे यह हौसला दिया।
Post A Comment: