धार~सीएम कौशल विकास केन्द्र में फर्जीवाड़े पर 3 को भेजा जेल ~~
ग्लु मशीन से अंगूठे की छाप लेकर हो रहा था फर्जीवाड़ा ~~
शासन की योजना को अपने निजी स्वार्थ के लिए फर्जी तरीके से लाभ लेने का मामला धरमपुरी में सामने आया। जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की गई। जिस पर पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
्रप्रशिक्षार्थी की शिकायत पर मामला खुला
शुक्रवार को महाराणा इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट धरमपुरी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर प्रशिक्षण के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा सामने आया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सोहन मोतीलाल बुन्देला ने केन्द्र के संचालक सुदामा कैलाशचन्द सेन निवासी धरमपुरी, दुर्गालाल मोहन मारु निवासी सरदारपुर व देवेन्द्र सीताराम खोड़े निवासी मनावर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया। जिसमें आरोपितों के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर प्रशिक्षण के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार महाराणा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट धरमपुरी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता था। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए गत माह करीब 60 छात्रों के द्वारा फार्म भरे गए थे। 25 नवंबर को सभी छात्रों को अपने दस्तावेज लेकर इंस्टीट्यूट में यह कह कर बुलाया गया था कि इंदौर से बड़े सर आ रहे है। इंस्टीट्यूट में खुद को मोबाइल अल्टो कंपनी का बताकर फार्म भरे गए। जिसमें फार्म में दाहिने तरफ हस्ताक्षर की जगह नीली स्याही से अंगूठा लगवाया गया। वही बांयी तरफ हस्ताक्षर के स्थान पर हस्ताक्षर कराए गए। इलेक्ट्रिक ग्लु मशीन से फार्म पर पारदर्शी गर्म लिक्विड ग्लु पदार्थ लगा कर अंगुठे के निशान की हुबहु छाप ली गई। जिसके बारे में पूछने पर बताया कि इन्दौर हेड आॅफिस पर आप लोगों की हाजिरी इस अंगुठे के निशान से थंब मशीन पर दर्ज की जाएगी। जिस पर छात्रों ने कहा कि हमारे अंगूठे के निशान हमारे आधार कार्ड व बैंक खाते से लिंक है, जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। जिस पर संचालक ने कहा कि अंगूठे का निशान नहीं दोगे तो आपकी हाजिरी नही लग पाएगी। जिसके आधार पर फरियादी सोहन बुंदेला ने प्रकरण दर्ज कराया जिसमें छलपूर्वक फर्जी उपस्थिति दर्ज करने व योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा धोखाधड़ी पूर्वक निकालने का आरोप लगाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धोखाधड़ी, कूटरचना कर दस्तावेज तैयार करने, इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख तैयार करने की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुदामा सेन नगर परिषद धरमपुरी में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि था। प्रकरण दर्ज होने के बाद विधायक प्रतिनिधि बदलने की खबर भी सामने आ रही है।
इनका कहना है
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसमें प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।
तारेश कुमार सोनी, टीआई धरमपुरी
चित्र है 27धार10-
Post A Comment: