झाबुआ~बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां न हों,इसलिए डमी प्रवेश-पत्रों में करवा रहे हैं करेक्शन~~

स्कूलों में छात्र और अभिभावकों से चेक करवाए जा रहे,डमी प्रवेश-पत्र~~

झाबुआ। संजय जैन~~

 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा की तैयारी शुरू की जा चुकी है। लेट फीस के साथ फॉर्म भरने का 4 दिसंबर तक एक और अवसर दिया है। अन्य सुधार कार्य भी किए जा रहे,ैं ताकि बाद में दिक्कत न आए। जिले के 130 हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के डमी प्रवेश-पत्रों को जांचने का काम किया जा रहा है। जिले से इस साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 19 हजार 443 विद्यार्थी शामिल होंगे।

 कराया जा रहा डमी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड .......................
बोर्ड द्वारा परीक्षा आवेदन एवं नामांकन ऑनलाइन कराया जाता है,इस व्यवस्था में विद्यार्थी,अभिभावक के नाम या स्पेलिंग में गलती की आशंका रहती है, पिछले वर्षों में इस व्यवस्था में ऐसी गलतियां देखने में आई थीं। इसके बाद नई व्यवस्था शुरू की है। स्कूल स्तर पर डमी प्रवेश-पत्रों को डाउन लोड कराया जा रहा है। इन प्रवेश-पत्रों को विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को क्लास टीचर के माध्यम से दिया जा रहा है। विद्यार्थी और अभिभावक डमी प्रवेश-पत्र चेक कर रहे हैं। इनमें कोई गलती नहीं होगी,तो स्कूल के प्राचार्य इसका सर्टिफिकेट भेजेंगे,अगर गलती होगी तो सुधार प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके बाद ही प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।


 
सीएम राइज स्कूल बनेंगे परीक्षा केंद्र...................
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 8 में से 7 सीएम राइज स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। जिले के 7 परीक्षा केंद्रों की जानकारी बोर्ड को भेजी है। हाल में सीएम राइज स्कूलों में कोई बाधा नहीं है। इस आधार पर 7 परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी है।
 
मार्कशीट में गलती न रह जाए इसलिए कराई जा रही है प्रक्रिया ...................................
प्रवेश-पत्र की जानकारी के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाती है। मार्कशीट में लिंग,विषय,माध्यम और जन्मतिथि की गलती न रह जाए इसलिए यह प्रक्रिया कराई जा रही है। कक्षा के आधार पर विद्यार्थियों की सूची क्लास टीचर को दी जा रही है। वे पहले अपने स्तर पर चेक कर विद्यार्थी और अभिभावक से चेक करवा रहे हैं। यह काम फिलहाल चल रहा है।
.........................................हरीश कुंडल-प्राचार्य,उत्कृष्ट स्कूल-झाबुआ

Share To:

Post A Comment: