झाबुआ~ शादियां  हुईं शुरू,5 माह में 14 मुहूर्त-नवंबर में सिर्फ एक दिन ही शादी का मूहुर्त किराना,~~

टेंट से लेकर गोल्ड ज्वेलरी महंगी, इस बार 20 प्रतिशत तक बढ़ेगा शादियों का बजट,महंगाई के कारण बैंड का उपयोग सिर्फ  माता पूजन के लिए कर रहे लोग, बारातों के लिए डीजे की डिमांड ज्यादा~~
 
झाबुआ। संजय जैन~~

 कोरोना काल के 3 साल बाद खुले तौर पर शुरू हुए शादियों के सीजन में इस बार महंगाई की मार रहेगी। शादी समारोह के लिए अब औसत 20 प्रतिशत बजट ज्यादा खर्च होगा। मुहूर्त शुरू होने से 1 महीने पहले से ही सोने में डेढ़ हजार रुपए की बढ़ोतरी हो गई। किराना और गृहस्थी के सामान पर भी महंगाई का असर रहेगा। इस बीच बैंड वालों के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई। बारात के लिए लोग अब डीजे ही बुक कर रहे हैं। बैंडवालों को सिर्फ  माता पूजन की ही बुकिंग मिल रही है।

  कल से 28 से शादी के मुहूर्त हुए शुरू ......
पं जैमिनी शुक्ल ने बताया कि हिन्दू धर्म में शादियां देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाती है। इस साल शुक्र के अस्त होने से मांगलिक व शुभ कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी। अब निर्णय सागर पंचांग के अनुसार 23 नवंबर को रात 9.20 मिनट पर पश्चिमी दिशा में शुक्र उदय हुआ था। इसके बाद शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत तो हो जाएगी, लेकिन लग्न विवाह मुहूर्त अगले 4 दिन तक नहीं होंगे। कल 28 से शादी के मुहूर्त प्रारंभ हो चुके है।

सोने चांदी के भाव उछले, अच्छे कारोबार की उम्मीद...................
ज्वेलर्स कमलेश सोनी ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में शादियां कम हैं, लेकिन अच्छे कारोबार की उम्मीद है। नवरात्र, करवा चौथ,दीपावली पर अपेक्षा अनुसार कारोबार नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि सोने और चांदी के भाव में पहले से उछाल आ गया है। अभी सोना 52 से 53 हजार के करीब चल रहे हैं। जबकि1 महीने पहले सोने के भाव 1 से डेढ़ हजार कम थे। इसी तरह चांदी के भाव पहले 55 हजार रुपए तक थे जो अब 60 हजार तक पहुंच चुके हैं। शादी को लेकर बुकिंग पहले से ही लोग कर देते हैं।

टेंट.....
मैरिज गार्डनों की तरह टेंट की भी हुई बुकिंग,कारोबारी रवि राठौर ने बताया कि ज्यादातर टेंट वालों का काम मैरिज गार्डनों से ही होता है। जो भी मैरिज गार्डन है वहां साल भर टेंट की बुकिंग रहती है। इस बार दिसंबर तक कम शादी है, लेकिन अच्छे कारोबार की उम्मीद हैं।

बैंड बाजे......
माता पूजन की मिल रही बुकिंग,बैंड-बाजे का कारोबार अब लगभग न के बराबर बचा है। बुकिंग भी सिर्फ  माता पूजन की ही मिल रही हैं। शादियों में तो डीजे की डिमांड ज्यादा है।

पर्याप्त स्टॉक................
कारोबारी लाला भाई ने बताया कि शादियों में जो देने वाली सामग्री फर्नीचर,फ्रिज, अलमारी,कूलर, पंखे, सोफा, बेड सभी का पर्याप्त स्टॉक कर लिया है। पहले की तुलना में रेट में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

5 महीनों में शादियों के ये रहेंगे मुहूर्त...........
-नवंबर कल 28 तारीख
-दिसंबर 2,8,9,14
-जनवरी 25,26
-फरवरी 6, 9,10, 15,22
-मार्च 8, 9
Share To:

Post A Comment: