धार~पेंशनरों के लिए आयुष औषधालय में लगा स्वास्थ्य शिविर ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )। 


धार के मगजपुरा स्थित आयुष औशधालय में सोमवार को पेंशनरों के लिए आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ परीक्षण किया। चिकित्सालय के आरएमओ डॉक्टर अतुल तोमर ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ संबंधी जानकारी दी व आयु रक्षा किट का वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ पर सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया।  आयुष डॉ भाग्यश्री नावड़े ने पंचकर्म की विशेषताएं बताते हुए उनसे होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी। स्वास्थ शिविर में आयुष डॉक्टर्स के अलावा विभाग के कर्मचारियों ने भी पूर्ण सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से पेंशनर्स संघ केसी निगम प्रांतीय संरक्षक ,   कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद टोंग्या, हेमंत भौंसले, हरिहर दत्त शुक्ला उपाध्यक्ष , मोहन सिंह परिहार सचिव, श्रवण नायक उपाध्यक्ष, एसएस वर्मा उपाध्यक्ष, अंतर सिंह यादव उपाध्यक्ष, केके वर्मा कोषाध्यक्ष आदि  मौजूद थे। शिविर के अंत में पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री टोंग्या ने आभार माना। 

Share To:

Post A Comment: