धार~ग्रामों में पेसा एक्ट के प्रशिक्षण को चेक करने के लिए जिला अधिकारी लें प्रशिक्षण ~~

पेसा एक्ट पर कलेक्टर का विशेष फोकस, टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए कई निर्देश ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )~~

 आदिवासी बाहुल्य धार जिले में पेसा एक्ट का बेहद महत्व है। इस एक्ट के प्रावधान के तहत ग्राम पंचायतें कौन-कौन से निर्णय ले सकती है। उनके अधिकार के बारे में जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। ग्रामों में दिए जा रहे प्रशिक्षण को क्रास चेक करने के लिए जिले के अधिकारियों को पेसा एक्ट का प्रशिक्षण लेने के लिए कहा गया है। यह अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को क्रास चेक करेंगे। इसको लेकर सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने अपने अनुभाग क्षेत्र में प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करें, जिला कंट्रोल रूम भी इसे क्रॉस चेक करें।
प्रश्नों को लिपिबद्ध करें 
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सभा में आम नागरिकों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों को भी लिपिबद्ध किया जाए।  पेसा एक्ट अधिनियम के लिए ई दक्ष केंद्र में टेÑनिंग आयोजित करें। लघु वन उपज के लिए ग्रामसभाओं में प्रस्ताव तैयार होने की जानकारी लें। आयुष्मान कार्ड में बचे हुए कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत व निकायवार लिस्ट तैयार करें । इसमें ऐसे स्थान को पहले टारगेट किया जाए जहां पर पेंडेंसी ज्यादा है। इसके लिए लोगों की ड्यूटी लगाकर इस कार्य को करें। इसके साथ ही इसमें प्रति सप्ताह की प्रगति व पेंडेंसी की लिस्ट बनाए। 
पलायन करने वालों की जानकारी निकाले 
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि श्रम विभाग पलायन करने वाले व्यक्तिओं की जानकारी निकले व  संबंधित क्षेत्र के भेजने वाले ऐजेंटों की भी लिस्ट तैयार करें ताकि उनसे पलायन करने वाले व्यक्ति की जानकारी लेकर उनसे संपर्क कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाने,  उनके बच्चों का टीकाकरण आदि की कार्रवाई की जा सके। जिले में बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्तियों की भी लिस्ट तैयार की जाए। जिससे हम उन्हें भी राशन व अन्य सुविधा उपलब्ध करा सके। इसके साथ ही इनमें जिनके बच्चे 5 साल से कम उम्र के है उन्हें आंगनवाड़ी में भर्ती करने, टीकाकरण व पोषण आहार उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। 
रोकस से दिलवाएं सहायता राशि 
कलेक्टर ने कहा कि प्रसूति सहायता के ऐसे प्रकरण जिनमें हितग्राहियों के नाम में त्रूटि होने के कारण   उनका प्रकरण बहुत अधिक समय से लंबित है उन्हें रोगी कल्याण समिति के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध कराए। सीएम हेल्प लाईन में प्रगति नहीं लाने पर सीएमओं धरमपुरी एवं एसी ट्रायबल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी अधिकारी मिशन मोड में कार्य कर क्लीयर करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में बनवाने के लिए स्थान को देखे और हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी बनवाने का प्रयास करें। जिले के ऐसे स्थान जहां पर भूमि पूजन व लोकार्पण का कार्य किया जाना है उसकी लिस्ट तैयार करें। बैठक में जिपं सीईओ मुख्य केएल मीणा, एडीएम शृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम वर्चुअली जुडे थे।
चित्र है 28धार4-
Share To:

Post A Comment: