धार~691वें उर्स का आगाज 22 दिसंबर से....

ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लगेगा जायरिनों का मेला ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।


 22 दिसंबर से धार में शहंशाहे मालवा ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने ओलिया पर परंपरागत उर्स का आगाज होने वाला है। उर्स कमेटी के सदर जनाब निसार एहमद एडव्होकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर सुबह 10 बजे चादर जुलूस निकलेगा। इसके बाद नमाज जोहर कुरानखानी होगी। महफिले समां रात्रि 9 बजे से शुरु होगी। इसमें देशभर के ख्यातनाम कव्वाल हजरत की शान में कलाम पेश करेंगे। चादर जुलूस में मस्त मलंग, सूफी संत सहित मुस्लिम समाज के धर्मावलंबी व राजनैतिक हस्तियां व बाबा के मुरीद शामिल होंगे। उर्स का समापन 26 दिसंबर को महफिले रंग, कुल की फातेहा और संदल के साथ होगा। इस दौरान उर्स कमेटी द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा। 
22 की रात से शुरु होगा कव्वाली का दौर 
उर्स के प्रथम दिन रात्रि 9 बजे से कव्वालियों का दौर शुरु होगा। 23 दिसंबर को हमसर हयात अतहर, हयात निजामी दिल्ली, मुकर्रम वारसी भोपाल, 24-25 दिसंबर को को अजीम नाजा मुंबई, सरफराज चिश्ती संभल, जुनैद सुल्तानी बदायूं, जावेद हुसैन रामपुर, 25 दिसंबर को रईस अनीस साबरी दिल्ली बाबा की शान में कलाम पेश करेंगे।  
दूर-दूर से आएंगे जायरिन 
उर्स कमेटी के पदाधिकारी हाजी मोईनुद्दीन भुरू बाबा मुतवल्ली, सलीम बाबा, सईद पहलवान, हाजी बाबू पटेल, न्याज मोहम्मद सन्नू चाचा, सलीम यार खां, कलीम बागवान, नाजिम शेख, जावेद अंजुम एडव्होकेट, हाजी रफीउद्दीन कारी सैय्यद, हाजी अब्दुल हसन चौधरी, एडव्होकेट नवाब खान, शकील खान, कार्यवाहक सदर सुहेल निसार, नायब सदर शेख इफ्तेखारूद्दीन, शकील अहमद सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती के 691 वें उर्स के दौरान धार सहित इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, खरगोन, खंडवा सहित अन्य प्रदेशों के जायरिन बाबा के आस्ताने ओलिया पर आकर दुआ मांगेंगे व उर्स के दौरान आयोजित होने वाली कव्वाली का लुत्फ उठाएंगे। 
बॉक्स-1 
8 जनवरी तक चलेगा व्यापारिक मेला 
सालान उर्स जहां मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत का दौर है। वहीं उर्स व्यापारियों के लिए एक उम्मीद है। दरअसल उर्स के दौरान मेला लगता है। यह व्यापारिक मेला कोरोना संक्रमण काल में नियमों के चलते नहीं लग पाया था। इस वर्ष मेला 8 जनवरी तक चलेगा। मेला इंचार्ज सफदर हुसैन, अधिवक्ता नदीम नईम हुसैन है। वहीं मेला अधिकारी शेख जुल्फीकारूद्दीन अधिवक्ता रहेंगे। इस मेले में धार सहित राजस्थान, कोटा देश के अलग-अलग राज्यों से दुकानदार व्यापार के लिए आते है। मीना बाजार सहित खान-पान की दुकानें और उर्स विशेष रूप से ठंड के वस्त्रों की खरीददारी के लिए पहचाना जाता है। 

Share To:

Post A Comment: