राजोद~वैष्णव बैरागी समाज ने मनायाअन्नकूट महोत्सव दीपावली मिलन समारोह~~
राजोद~ श्री वैष्णव बैरागी समाज (बारह गांव मण्डल) राजोद जिला धार में दीपावली मिलन समारोह एवम अठारहवां अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम निर्माणधीन समाज भवन (धर्मशाला ) में आयोजित हुआ । इस वर्ष अन्नकूट समारोह के आयोजन कर्ता ग्राम लुहारी से श्री मति पार्वती बाई साधु तथा उनके लड़का एवं बहु संजय साधु ऐश्वर्या साधु द्वारा/ संजय के पिता जी श्री बालकृष्ण साधु तथा बड़े भ्राता श्री विनोद की स्मृति में आयोजित किया गया। श्री हरि को आरती महा प्रसादि का भोग लगाने के पश्चात अतिथि श्रीमान श्री 108 श्री गणपत दास जी महाराज की अध्यक्षता में व विशेष अतिथि राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष परिषद श्रीमती सावित्री जी महन्त , मुख्य अतिथि सरजुदास बैरागी अध्यक्ष रतलाम समाज , श्री मान सालगराम दास उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सन्त पुजारी ईकाई मप्र , वरिष्ठ समाज सेवी निर्मल दास डाबड़ी,श्री संतोष रतलाम, श्रीमान गोविन्द दास पेटलावद, श्रीमान केशवदास एडवोकेट धार , श्री कमल किशोरदास एडवोकेट, श्री सचिन एडवोकेट , श्री विकाश एडवोकेट सरदारपुर, श्री विष्णु दास , श्री रामदास पालीबडोदा , श्री लक्ष्मीनारायण दास सरदारपुर, श्री शंकर मामा राजगढ़, श्री मदनमोहन अग्रावत ,श्री अजय बड़नगर , श्री कैलाश कठोर, श्री कमल दास, दुर्गेश नंदन ,पेटलावद श्री गोपाल दास, श्री पी डी वैष्णव रतलाम, श्री सीताराम श्रीमती निशा रतलाम , श्री विष्णु दास श्री लोकेश देवगढ़, श्रीगजान्नद इन्दौर, श्री मागुदास धारसीखेडा आदि मन्चासिन अतिथियों की उपस्थिति में मंच संचालन श्री सनत कुमार बैरागी संदला द्वारा किया गया।
अतिथियों को पुष्प माला से सम्मान कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा उदबोधन दिया गया व समाज भवन (धर्मशाला) निर्माण के लिए अतिथियों एवं कार्यक्रम में पधारे समाज बंधुओं द्वारा दान राशि की नगद एवं घोषणा की गई जो निम्नानुसार है।
1. श्री के. के. वैष्णव साहब एडवोकेट सरदारपुर 11,000 रुपये
2. श्री निर्मलदास डाबडी 11,000 रुपये
3. श्री सरजुदास रतलाम अध्यक्ष 11,000 रुपये
4.श्री सनत बैरागी 5100 रूपये
5 .श्री केसव दास एडवोकेट धार 5555 रुपये
6. श्री गोविंद दास सर पेटलावद 1100 / रुपये
7.श्री सीताराम दास रतलाम 1100/रुपये
8.श्री शंकर मामा राजगढ़ द्वारा 6 बोरी सीमेंट
9.श्री नंदकिशोर बैरागी इंदौर 2100/ रुपये
10.श्री कृष्ण दास राजोद 2100/
11.सेवा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सावित्री वैष्णव द्वारा निर्माण हेतु 5500 रुपये
12.श्री सन्तोष बैरागी रतलाम द्वारा 11,000 रुपये
13.श्री कन्हैया दास -लक्छ्मण दास बैरागी गोंदीखेड़ा राजोद हाल मुकाम रतलाम 5551/रुपये
14.श्री प्रदीप -स्व .कैलाशचंद्र बैरागी राजोद द्वारा 12 बाय 15 का एक कमरा निर्माण हेतु घोषणा की गई है ,इस अवसर पर वैष्णव बैरागी मंडल राजोद ने सभी दानदाताओं का हार्दिक अभिनंदन ,स्वागत ,वंदन व आभार ,धन्यवाद व्यक्त किया। उक्त जानकारी रामचंद्र बैरागी द्वारा दी गई।L
Post A Comment: