धार~नकली नोट तैयार करने के उपकरण के साथ 2 गिरफ्तार~~
45 हजार के करीब नकली नोट भी किए बरामद
3 नवंबर की रात्रि में डही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद पिता हीरालाल भिलाला निवासी राणगांव का 100-100 रुपए के नकली नोट लेकर डही में आने वाला है। इसके बाद एसपी आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन, एएसपी देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी कुक्षी दिलीप बिलवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी विनोद को पकड़ा गया। उसके पास से 100-100 के करीब 70 नोट मिले। नकली नोट प्राप्त करने के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी विनोद ने बताया कि उसके परिचित मगन पिता शंकर भिलाला निवासी फिफेड़ा ने कलर प्रिंटर से नकली नोट तैयार किए और 1 हजार रुपए में 7 हजार के नकली नोट बाजार में चलाने के लिए दिए। इसके बाद आरोपी मगन को भी पकड़ा गया। उसके पास से 20, 100, 200 व 500 रुपए के नकली नोट कुल 38080 रुपए, एक कलर प्रिं टर, नोट तैयार करने के पेपर, पेपर कटर आदि उपकरण जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 389(क), 389(ख), 389(ग), 120-बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पकड़ने में एएसआई सुखदेव अलावे, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक आशीष की भूमिका रही।
चित्र है 4धार5-
Post A Comment: