धार~भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 5 नवंबर को~~
धार जिले में 40 हज़ार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा ~~
अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष भी 5 नवंबर शनिवार को देश के अनेक प्रदेशों सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ साथ धार जिले में भी आयोजित की जा रही है।
इस परीक्षा मे धार जिले के सैकड़ों शासकीय और गैर शासकीय स्कूलो और अनेक कॉलेजो के चालीस हजार (40000) से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। गौरतलब है कि कक्षा पांचवी से 12वी तक और कॉलेज लेवल तक आयोजित होने वाली यह परीक्षा गायत्री परिवार द्वारा पूरे देश में 8 भाषाओं में आयोजित की जाती है ।
ओ एम आर शीट के माध्यम से उत्तर देने की प्रणाली वाली यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए भारतीय संस्कार और संस्कृति के ज्ञान को प्राप्त करने के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी सिद्ध होती है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर परीक्षा के धार प्रभारी रमेश चंद्र सचान ने बताया कि धार जिले में परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच एक साथ परीक्षा होंगी।
Post A Comment: