खेतीया~प्रधानमंत्री ग्राम सड़कयोजना के निर्माण कार्य की कछुआ गति,अमानक कार्य से ग्रामीणो मे आक्रोश ~~

खेतीया :- खेतीया से मलगांव ,मेलन से मोरतलाई सहित अन्य  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़के संबंधित अधिकारियों  लापरवाही बरतने से निर्मित कार्य गुणवत्ता हीन व काफ़ी धिमी गति से हो रहा जिससे अब ग्रामीणों काफी आक्रोश देखने को मिल रहा।
पीएम सड़क योजना से निर्माण हो रहे सड़क की धीमी गति से राहगीर परेशान हैं। मार्गों पर उड़ रही धूल व बिखरी गिट्टियां समस्या का सबब बनी हुई है। धीमी गति से हो रही सड़क निर्माण का कार्य जिसके कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों की शिकायत है कि निर्माण की गति बेहद धीमी है। सड़क पर गिट्टी व भस्सी डालकर छोड़ दी गई है। पानी का छिड़काव न होने तथा वाहनों के आवागमन से लगातार धूल उड़ रही है। 
मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग सड़क नवीनीकरण (Road Construction) का कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। यहां पर सड़क के किनारे पटरी भराई में मुरुम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है। सड़क निर्माण में मिट्टी डालने से सड़क कितने दिन तक टिकाऊ रहेगा,???
 ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर रोष का माहौल है।जिसकी शिकायत भी योजना से सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा
लगतार की गई किंतु अधिकारियों के ध्यान न देने से निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी कर नियमों को ताक में रख कर मुरुम की जगह मिट्टी का उपयोग किया गया,सड़को पर वाहन भी फंसे,ग्रामीणों में सड़क के अमानक स्तर के कार्य को लेकर शिकायत के बाद भी गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते विभाग की मिलीभगत समाने आ रही वही ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते सांसद व विधायक से भी गुहार लगायी है
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: