झाबुआ~9 दिन में एक किलो तेल पर बढ़ गए 12 रुपए,700 रु.प्रति क्विंटल उछले सोयाबीन के दाम~~

तेल से स्टॉक लिमिट खत्म -कृषि मंडी में सोयाबीन के भाव भी 5900 प्रति क्विंटल तक पहुंचे~~

झाबुआ। संजय जैन~~

 केंद्र सरकार द्वारा स्टॉक से प्रतिबंध हटाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर तेल के भाव में भी दिखने लगा है। 9 दिन में ही सोयाबीन तेल के थोक भाव 12 रुपए प्रतिकिलो बढ़ गए। 1 नवंबर को 141 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला सोयाबीन तेल आज 153 रुपए पर आ गया। दूसरी तरफ  मूंगफली के तेल में भी 6 रुपए की तेजी है। 1 नवंबर को थोक में 174 रुपए प्रतिकिलो था,जो आज 180 रुपए किलो पर आ गया है।
 
स्टॉक लिमिट पर प्रतिबंध हटा............................
व्यापारियों के अनुसार स्टॉक लिमिट खत्म होने से स्टॉकिस्ट मैदान में आने लगे हैं। जिससे तेल के साथ कृषि मंडी में सोयाबीन के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है। तेल के बढ़ते भावों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने रिटेलर्स,होलसेलर के लिए स्टॉक लिमिट तय करने के साथ विदेशों से तेल आयात पर भी प्रतिबंध हटा दिया था। उसके बाद भाव काबू में आने लगे।
 
तेल के भाव में उछाल....................
व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा तेल से स्टॉक लिमिट खत्म कर दी गई है, जिससे एक बार फिर तेल के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है। इस फैसले के बाद कृषि मंडी में जो सोयाबीन 3900 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव पर बिक रही थी वह आज 4600 रुपए पर पहुंच गई। वहीं अधिकतम भाव भी 5400 रुपए से 5900 रुपये प्रतिक्विंटल तक पहुंच चुके हैं।

शादी का सीजन है मांग बढ़ेगी तो भाव भी..........
व्यापारियों के अनुसार शादियों का सीजन शुरू हो चुका है किन्तु शुक्रतारा अस्त होने से शादियां कम हो रही है। 23 नवंबर से मुहूर्त हैं, ऐसे में 20 नवंबर से मांग बढ़ना शुरू होगी तो भाव भी और बढ़ेंगे।

किचन पर पड़ने लगा असर.........
तेल के भाव बढ़ने से किचन पर भी असर पड़ेगा। विशेषकर गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार पर, क्योंकि यह वर्ग सबसे ज्यादा सोयाबीन तेल का उपयोग करता है। पांच लोगों के परिवार के बीच एक माह में 4 किलो तेल की खपत होती है,ऐसे में 9 दिन में ही करीब 50 रुपए ज्यादा खर्च बढ़ा हैं। अभी तो महीना बाकी है, ऐसे में तेजी के कारण खर्च ज्यादा होगा।

भाव में तेजी रहेगी.................

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ स्टॉक लिमिट खत्म होने से तेल के भाव पर असर पड़ा है। सोयाबीन भी मंडी में कम आ रही है, जिससे तेल के भाव में तेजी हैं। सात दिन से लगातार भाव बढ़े हैं। आगे भी तेजी रहेगी किन्तु रफ्तार धीमी रहेगी।
.............................राजू मेहता-पद्मावती किराना,झाबुआ
 
आदेश नहीं आए............
तेल पर स्टॉक लिमिट खत्म होने की जानकारी मिली है किन्तु लिखित आदेश अभी आए नहीं है। इसलिए अधिकृत रूप से कह नहीं सकते हैं। दीपावली पर स्टॉक लिमिट चेक किया था, इस माह चेक नहीं किया।
 .............................लक्ष्मीनारायण गर्ग-एडी कलेक्टर,प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी-झाबुआ
 
Share To:

Post A Comment: