खिलेडी~~पत्रकार विक्की राजपुरोहित एवं परिजनों पर हमला करने वाले के विरुध कडी कार्रवाई की जाए~~
मीडियाकर्मी पर सटोरियों द्वारा हमला निदंनीय है। तथा मारपीट करने वाले अवैध धंधेबाज आरोपियों के विरुध प्राण घातक हमले की धाराएं लगायी जाना चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम ने पत्रकार विक्की राजपुरोहित एवं परिजनों पर शुक्रवार की शाम को घर में घुस कर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि अवैध धंधेबाजों की गतिविधी उजागर होने के डर से पत्रकार पर हमला किया गया। यह हमला अवैध धंधा करने वाले की सोची समझी साजिश है। पत्रकार सटोरियों के अवैध धंधे को मीडिया के माध्यम से उजागर करना चाहते थे। अवैध रुप से सटे जुआ का धंधा करने वाले लोगों ने कोद निवासी पत्रकार विक्की राजपुरोहित व उनके पिताजी एवं भाई के साथ मारपीट की घटना की गयी। घटना के आरोपी पत्रकार पर हमला कर लोक तंत्र के चौथे स्तंभ को डरा धमका अवैध गतिविधि जारी रखने की बदनियत रखते है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया गया, किंतु प्रकरण में प्राण घातक हमले की धारा लगाना चाहिए थी। विक्की और उनके पिता को गंभीर चोंट लगने के कारण जिला अस्पताल रैफर किया गया है। कांग्रेस परिवार घायल पत्रकार के साथ खडा है।
श्री गौतम ने आगे बताया कि पिछले सप्ताह घटगारा में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर 32 सटोरियों के विरुध कार्रवाई की गयी थी। जिसके बाद मेरे द्वारा अवैध सटै के धंधे के विरुध कथन दिया गया था। जिससे सटे, जुंए की टेबल चलाने वाले धंधेबाजों में पुलिस कार्रवाई का भय फैला हुआ है। पत्रकार विक्की राजपुरोहित के परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुध दंडात्मक धाराओं में कार्रवाई की जाना चाहिए। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी विधानसभा बदनावर महेश पाटीदार ने दी।
Post A Comment: