खिलेडी~~बदनावर के भैंसोला से निकली उपयात्रा देपालपुर पहुची~~

उपयात्रा में मात्रशक्ति भी हुई शामिल, कई स्थानो पर हुआ स्वागत~~

जगदीश चौधरी खिलेडी6261395702


 कांग्रेस के युवा नेतत्व राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में धार जिले की उपयात्रा इंदौर में शामिल होगी। उपयात्रा बदनावर विधानसभा क्षेत्र के भेसोला से बुधवार को प्रांरभ होकर बदनावर, कानवन, नागदा, सादलपुर होकर लेबड पहुची थी। उपयात्रा शनिवार को लेबड से शुरु हुई। जो लेबड चौराहा, मालती चौराहा, घाटाबिल्लौद होकर बेटमा पहुची। जहां देपालपुर तहसील के कांग्रेस के पदाधिकारियों को उपयात्रा का प्रभार सौंपा गया। उपयात्रा में मार्त शक्ति भी शामिल हुईं। उपयात्रा का कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।  
उपयात्रा में श्रीमती प्रभासिंह गौतम, विजेता त्रिवेदी, मनोजसिंह गौतम, माधुरी सोनी, सुनील सांखला, शंकरलाल चौहान, धार जिला उपयात्रा प्रभारी जसवीरसिंह छाबडा, राकेश गौतम, मुकेश कलमोदिया पीथमपुर,
मोहनसिहं पटेल , राकेश चौधरी भैसोला, राजेश पटेल, डा. जाकिर पटेल, एसआर गोयल, रमेश शर्मा, रईस शेख, टोनी गौतम, वरदीचंद माली, नानू सौराद, क्रष्णा पाटीदार एकलदुना, रोहित पंवार, मोहनलाल पंवार घाटाबिलौद, अजुजीदीन खान, मुस्तकीम टेलर, मोहनसिंह उज्जेनी, रमेशचंद्र पिपलीया, किशोर मालवीय पिपलदा, दिनेश वर्मा बाछनपुर, राम पटेल बिजापुर, लक्की पटेल भगोदा, सुरेश पंवार, जाकिर, राकेश चौधरी गुणावद, ईश्वर चौधरी सुलावड, रामलाल रघुवंशी अकोलिया, आंनद करोले, पप्पु पटेल पीथमपुर, अमित सोनी, राहुल पार्षद, मनोज चौहान नौगांव, प्रकाश सिसोदिया  सहीत बडी संख्या में कांग्रेस संगठन पदाधिकारी एवं लेबड, पीथमपुर, एकलदुना, अंतराय, पिपलीया, पिपलदा, गुणावद, बिजापुर, सुलावड सहीत कई गांवों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Share To:

Post A Comment: