नसरुल्लागंज ~तहसील की ग्राम पंचायत सोठिया में स्कूल वाहन ड्राइवर के साथ की कुछ मुस्लिम व्यक्तियों ने मार पीठ~~
जिस पर आज हिंदू संगठन द्वारा थाने में आकर दिया ज्ञापन उचित कार्रवाई करने की की गई मांग~~
नसरुल्लागंज तहसील की ग्राम पंचायत सोठिया मैं दिनांक 25/11/22 को मै उक्त वेन से स्कूल के बच्चो को छोडने ग्राम सोठिया गया था ग्राम सोठिया मे डल्लु जयसवाल के घर के सामने 03.30 बजे दिन बच्चो को उतार रहा था कि तभी ग्राम सोठिया का चमन उर्फ मुस्तफा उसकी मो.सा.हीरो साइन से आया और मेरी गाडी को बचाने मे गिर गया तभी उसके परिवार के अरमान खान . सद्दु उर्फ सादिक खां, लालमिया, आये और मुझे गालिया देकर बोले गाडी नही चलाता है और अरमान ने बेल्ट की मारी जो मुझे दाहिने आंख तरफ सिर मे लगी व ओठ पर दाहिने तरफ लगी और व सद्द व लालमिया ने मुक्के से पीठ मे मारी और गाडी का कांच फोड दिया मैं गाडी से उतरकर भगा तो बोले आज के बाद यहाँ गाडी लेकर आया तो जान से खत्म कर देंगे फिर मैने स्कूल संचालक मनोहर सिंह पवार व मेरे लड़के योगेश को घटना की पूरी जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर आज समस्त हिंदू संगठन द्वारा भी इन अपराधियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया और हिंदू संगठनों ने उचित कार्रवाई ना होने पर पुणे एसडीओ एवं एवं एसडीएम को ज्ञापन की बात भी कही गई


Post A Comment: