नसरुल्लागंज~ तहसील मैं कोलार नहर दिख रही है एकदम साफ ना कोई कचरा ना कोई झाड़ी , ना ही कहीं से लिकेज किसान हुए खुश ~~
नसरुल्लागंज तहसील के चारों ओर कोलार नहर का जाल बिछा हुआ है आए दिन खबर आ रही थी कोलार नहर की सफाई नहीं हुई जिसके कारण कई किसानों की खेत में भर आया था पानी लेकिन जब इस नहर का सर्वे किया गया तो कहीं से भी नजर नहीं आया कचरा एवं झाड़ी इससे पहले पूर्व में जो घटना घटित हुई उस विषय में कोलार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया नहर कुछ जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई थी उसकी पूर्ण रूप से मरम्मत करवा दी गई थी लेकिन किसानों द्वारा पानी को रोका गया जिसके कारण नाहर ओवर हो गई थी और जिस जगह मरम्मत करवाई गई थी वहां से पानी का रिसाव शुरू हो गया था जिसके कारण कुछ किसानों के खेतों में पानी चला गया था अगर किसान नहर में पानी रोकने वाला कार्य ना करे तो कहीं से भी नहर में ओवर पानी नहीं हो पाएगा ना ही नाहर कहीं से भी क्षतिग्रस्त हो पाएगी नाही किसी खेत में ओवर पानी जाएगा आज पूर्ण रूप से नहर साफ-सुथरी है कहीं से भी ऐसी कोई शिकायत नहीं आ रही है
Post A Comment: