धार~किराना व्यापारी को लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा ~~
1 लाख 31 हजार 100 रुपए नगद के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त ~~
ग्राम अवल्दा में 12 नवंबर को क्षेत्र के किराना व्यापारी नीतेश जैन निवासी गंधवानी के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान करीब 1 लाख 70 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। गंधवानी पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया था। मामले में एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के निर्देशन में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास थे। इसके लिए दो टीमों का गठन भी किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए
25 नवंबर को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी क्षेत्र में है। इस पर आरोपित कमल पिता मगनसिंह डोडवें उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अवल्दामान थाना गंधवानी, गोविद पिता लक्ष्मण गामण जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बोरदी थाना बदनावर, विजय पिता कैलाश निंगवाल जाति बलाई उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अवल्दामान थाना गंधवानी जिला व विधि विवादित बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इनके पास से लूट गया मश्रुका 1 लाख 31 हजार 100 रुपए नगद एवं एक बेग, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जब्त की है। आरोपियों ने बताया कि बची शेश राशि को घुमने फिरने में खर्च किया है।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर के साथ उपनिरीक्षक निहालसिंह डंडोतिया, सागर चौहान, सहायक उपनिरीक्षक भूरसिंह बघेल, जितेन्द्र नरवरिया, अजय वर्मा, प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह, रेलमसिंह, रामसिंह, आरक्षक विक्रम, चैनसिंह, किशन, अम्बाराम, आत्माराम, आशाराम, शोभाराम खरते, सायबर सेल आरक्षक प्रशांत, शुभम का योगदान रहा।
Post A Comment: