धार~चीन की कंपनी से आॅनलाईन सौदे में ठगाया धार का युवक ~~

ड्रोन कैमरे खरीदने के लिए कंपनी के खाते में जमा किए थे 12 लाख ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 देश-प्रदेश में आॅनलाईन मार्केटिंग का जहां ट्रेड बढ़ा है। वहीं विदेशी कंपनियां भी आॅनलाईन मार्केटिंग के माध्यम से अपने व्यापार का विस्तार कर रही है। चीन सस्ती सामग्रियों के निर्माणकर्ता देश के तौर पर पहचान रखता है। चीन की ही एक कंपनी से आॅनलाईन सौदे में धार के इलेक्ट्रानिक सामान के विक्रेता युवक के साथ 12 लाख की ठगी हो गई है। फरियादी युवक अमित पिता अभय जैन निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी ने नौगांव थाने पर एक आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 409 और 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  
पहले आॅर्डर पर माल आया 
फरियादी श्री जैन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चायनीज वेबसाईड अली बाबा डॉट काम के माध्यम से चायना की रहने वाली महिला एंजेल एक्स-यू से ड्रोन कैमरे की 20 बैटरियां खरीदी थी। उक्त बैटरियां समय पर मिल गई थी। जिसके बाद 135 बैटरियों और दो ड्रोन कैमरे के लिए 12 लाख 10 हजार 958 रुपए वेबसाईड के माध्यम से शेनझेन किंग स्टॉर कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी की सेल्स मैनेजर के माध्यम से खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के खाता क्रमांक के माध्यम से पैसे ट्रांसर्फर किए थे। मुझे समय पर माल पहुंचने की बात कही गई थी। 13 जनवरी 2022 को सौदा हुआ था। 11 महीने बाद भी माल नहीं मिला है। व्यापारिक धोखाधड़ी को लेकर चीन की कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
Share To:

Post A Comment: