बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 25 नवंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले 3 बीलएओ को निलंबित कर दिया है।
विधानसभा बड़वानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बोम्या के सचिव एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 156 बलखड़ के बीएलओ रोशन नरगांवे, प्राथमिक शिक्षक सिंधी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 139 सिंधी के बीएलओ गारसिंह पटेल एवं प्राथमिक शिक्षक सजवानी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 269 सजवानी के बीएलओ मोहनलाल गेहलोत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Post A Comment: